/sootr/media/media_files/2025/08/20/da-hike-2025-08-20-10-55-52.jpg)
मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में अगले तीन वर्षों में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जाएगी। वर्तमान में कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक महंगाई भत्ता को 9 प्रतिशत बढ़ाकर 64 प्रतिशत किया जाए। माना जा रहा है कि इसमें से 4 प्रतिशत का बढ़ोतरी दिवाली तक लागू कर दी जाएगी, जबकि बाकी 5 प्रतिशत मार्च के अंत तक दिया जाएगा।
ऐसा बताया जा रहा है कि हर साल महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाएगी और चुनावी साल 2028-29 तक इसे 94 प्रतिशत तक पहुंचा दिया जाएगा। इस बढ़ोतरी के साथ सरकार ने रोलिंग बजट प्रक्रिया को भी लागू करने की तैयारी में है।
इसके अलावा वित्त विभाग ने विभागवार बजट की सीमा भी तय कर दी है। अब विभाग प्रमुख अपने विभाग के बजट में आवश्यकतानुसार बदलाव कर सकेंगे, लेकिन वे तय सीमा से अधिक बजट का प्रावधान नहीं कर पाएंगे।
क्या होता है रोलिंग बजट?रोलिंग बजट के तहत आर्थिक बदलाव, डिमांड चेन में व्यवधान या ग्राहक की बदलती मांग के आधार पर बजट को शीघ्रता से समायोजित किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कंपनी का बजट जनवरी से दिसंबर तक निर्धारित है और एक महीना बीतने के बाद जनवरी की अवधि समाप्त हो जाती है, तो कंपनी अगले जनवरी के लिए एक नया बजट जोड़ देती है। इस तरह, कंपनी के पास हमेशा 12 महीने की कार्य योजना अवधि बनी रहती है, जो वर्तमान वर्ष के फरवरी से अगले साल के जनवरी तक होती है। |
मार्च तक महंगाई भत्ता में 9 प्रतिशत की वृद्धि
सरकार ने मार्च 2026 तक महंगाई भत्ता (DA) में 9 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य तय किया है। इसके तहत, 2026-27 के बजट से पहले महंगाई भत्ता 64 प्रतिशत तक पहुंचाने का प्रस्ताव किया गया है। वर्तमान में राज्य सरकार कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के तहत 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है।
इस साल दिवाली तक 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू होने की संभावना है, जबकि शेष 5 प्रतिशत अगले साल फरवरी और मार्च के दौरान दो किस्तों में दिया जाएगा, ताकि 31 मार्च तक महंगाई भत्ता 64 प्रतिशत तक पहुंच सके।
वित्त विभाग का प्लान
वित्त विभाग ने बताया है कि जिन विभागों में पांचवें और छठे वेतनमान के कर्मचारी कार्यरत हैं, उन्हें भी हर साल 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाकर दिया जाएगा। इस वक्त छठे वेतनमान के तहत कर्मचारियों को 252 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। इसके आधार पर वित्तीय वर्ष 2026-27 में इसे बढ़ाकर 265 फीसदी किया जाएगा। इसी आधार पर वित्तीय वर्ष 2027-28 में 280 फीसदी और 2028-29 में 295 फीसदी बढ़ाने का प्लान है। बता दें कि, इसके जरिए ही विभागों को रोलिंग बजट तैयार करना होगा। साथ ही, राज्य सरकार के उपक्रमों, निगमों और मंडलों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी इसी तर्ज पर महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा।
इस वक्त प्रदेश के शासन में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत पांचवें वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों को वर्तमान में 315 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता का लाभ रहे हैं। ऐसे में वर्ष 2026-27 में यह 325 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा। वहीं, साल 2027-28 में 335 फीसदी और 2028-29 में 345 फीसदी तक महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार इसके लिए भी बजट प्रावधान करने की तैयारी में है।
वित्त विभाग ने विभागों को रोलिंग बजट तैयार करने के निर्देश दिया है। साथ ही, अगले तीन वर्षों के लिए बजट की अलग-अलग सीमा तय कर दी है। इस सीमा के तहत ही विभागों को बजट तैयार करना होगा। यह वर्ष 2026-27, 2027-28 और 2028-29 के लिए निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के डीए में 2 फीसदी का इजाफा, केंद्र के बराबर 55 फीसदी मिलेगा मंहगाई भत्ता
31 अक्टूबर तक लिए जाएंगे नई योजनाओं के प्रस्ताव
वित्त विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रशासनिक विभाग के अधीनस्थ बजट नियंत्रण अधिकारी (BCO) को निर्धारित सीमा के भीतर अपने बजट में आवश्यकतानुसार बदलाव कर सकते हैं, लेकिन विभाग का कुल बजट हमेशा तय सीमा के भीतर ही करना आवश्यक होगा।
वित्त विभाग ने पहले ही यह निर्देश दिया है कि अब हर योजना के लिए यह स्पष्ट किया जाएगा कि उस पर खर्च क्यों किया जा रहा है, उसका लाभ किसे मिलेगा और इसका सामाजिक व आर्थिक प्रभाव क्या होगा। इसके साथ ही विभागों की नई योजनाओं के प्रस्ताव 31 अक्टूबर तक लिए जाएंगे।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
एमपी कर्मचारी महंगाई भत्ता | एमरी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता