/sootr/media/media_files/2025/06/17/Elr1lbjutqfllt0a1XgQ.jpg)
Photograph: (the sootr)
BHOPAL. प्रदेश के पचास हजार से अधिक कर्मचारियों को जुलाई में वेतन के लिए परेशान होना पड़ सकता है। यह वो कर्मचारी हैं जिन्होंने अब तक आईएफएमआईएस पर ई-केवाईसी नहीं करवाई है। प्रदेश में अभी भी केवाईसी नहीं करवाने वाले कर्मचारियों की संख्या 50 हजार से अधिक है।
प्रदेश के वित्त विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को लिखे पत्र में सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों की ई-केवाईसी इंटीग्रेटेड फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम पर करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि जिन कर्मचारियों की ई-केवाईसी 30 जून तक नए सिस्टम पर नहीं होगी, उनका वेतन जुलाई माह में ट्रेजरी से नहीं निकल सकेगा।
दस महीने बाद भी बचे हैं 50 हजार कर्मचारी
वित्त विभाग द्वारा शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों की ई-केवाईसी के लिए सितंबर 2024 में निर्देश जारी किए थे। प्रदेशभर में इस समय छह लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारी कार्यरत है। 16 जून 2025 तक इन कर्मचारियों में से पचास हजार कर्मचारियों की ई-केवाईसी अब तक नहीं हो पाई है। इन सभी बचे हुए कर्मचारियों को 30 जून तक का समय दिया गया है, यदि इस समयावधि में भी केवाईसी नहीं होती है तो जुलाई माह में इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल सकेगा।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर कांग्रेस शहराध्यक्ष के लिए आब्जर्वर ने 8 दावेदारों से की मुलाकात, 6 का पैनल जाएगा
MP में प्रोफेसर्स पर सख्ती, छह घंटे पढ़ाएंगे तब ही सार्थक ऐप देगा सैलरी
आईएफएमआईएस से लिंक किए जा रहे आधार-समग्र आईडी
वित्त विभाग द्वारा तैयार किए गए नए आईएफएमआईएस सिस्टम पर शासकीय कर्मचारियों की एम्प्लाई सेल्फ सर्विस प्रोपफाइल पर समग्र आईडी व आधार से नए सिस्टम को लिंक करना है। इस मैपिंग के बाद सभी कर्मचारियों का वेतन ट्रेजरी से जारी किया जाएगा। इसके लिए वित्त विभाग द्वारा 30 जून की डेड लाइन तय की है।
यह खबरें भी पढ़ें...
कोटा तहसील के पटवारी रेवती रमन सिंह निलंबित, शासकीय भूमि बेचने का आरोप
इंदौर कांग्रेस शहराध्यक्ष के लिए आब्जर्वर ने 8 दावेदारों से की मुलाकात, 6 का पैनल जाएगा
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
मध्यप्रदेश| सरकारी कर्मचारी | एमपी के सरकारी कर्मचारी | मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारी