/sootr/media/media_files/2025/06/22/satna-police-2025-06-22-10-49-51.jpg)
कोलगवां थाने में पदस्थ एक एएसआई का शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एएसआई गणेश रावत वर्दी में नशे की हालत में झूमते दिखाई दे रहे हैं। घटना शनिवार रात माधवगढ़ प्वाइंट की है, जहां एएसआई रावत ट्रक चालकों को रोककर कथित तौर पर अवैध वसूली कर रहे थे। एक ट्रक ड्राइवर से गाली-गलौज करने और टीआई को अपशब्द कहने का आरोप भी सामने आया है।
शराब के नशे में वर्दी की गरिमा भूले ASI
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एएसआई गणेश रावत ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में झूमते नजर आ रहे हैं। उनकी आवाज लड़खड़ा रही है और व्यवहार आपत्तिजनक है। आरोप है कि वे ट्रक चालकों को बेवजह रोकते हैं और हर रात अवैध वसूली करते हैं।
ट्रक ड्राइवर ने बनाया वीडियो
ट्रक ड्राइवर ने अपनी मोबाइल कैमरे में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड कर लिया। जब उसने वाहन रोकने का कारण पूछा, तो एएसआई भड़क उठे और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। साथ ही टीआई के लिए भी अपमानजनक शब्द कहे। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें...54 लाख के डिजिटल फ्रॉड केस में पुलिस को मिली सफलता, मुंबई से दबोचे दो आरोपी
पहले भी लगे हैं वसूली के आरोप
स्थानीय लोगों और ट्रक चालकों का कहना है कि गणेश रावत पर पहले भी इसी तरह के आरोप लग चुके हैं। वह नियमित रूप से वाहनों को रोककर कैश वसूली करते हैं। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वीडियो के बाद अब उच्च अधिकारियों की ओर से संज्ञान लिया जा सकता है।
घटना सामने आने के बाद अभी तक किसी अधिकारी का आधिकारिक बयान नहीं आया है। वीडियो में दिख रही पुलिस की छवि से नागरिकों में आक्रोश है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
सतना | MP News | MP Police