/sootr/media/media_files/2025/02/27/T8DsvlDAl3ihNg4jKti0.jpg)
मध्य प्रदेश के सतना में एक कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकारी और एक बीजेपी नेता के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। यह विवाद इतना बढ़ा कि बीजेपी नेता ने महिला अधिकारी को धमकी दी, जबकि महिला अधिकारी ने अपनी बात रखते हुए नेता की जमकर क्लास भी लगा दी। अब इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला अधिकारी ने बीजेपी नेता पर अभद्रता का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में कोठी बीजेपी मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी और नगर परिषद सीएमओ पूजा द्विवेदी आपस में किसी बात को लेकर जमकर बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जानें क्यों हुई तीखी बहस
दरअसल, सतना जिले के कोठी स्थित सोनौर मोड़ पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बीजेपी मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने पोहा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम को लेकर राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने सीएमओ पूजा द्विवेदी को जानकारी दी थी, जिसके बाद सीएमओ ने कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की थी। लेकिन जब वह कार्यक्रम वाले स्थान पर पहुंचीं, तो बीजेपी नेता अजय द्विवेदी ने उन पर आरोप लगाना शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच नोक-झोंक बढ़ गई।
ये खबर भी पढ़ें... शिवजी के भजन 11 बजे बंद, रिवॉल्यूशन पब में डीजे सवा 11 बजे तक चालू, मचा हंगामा
इतना गरम क्यों हो रहे हो, मैंने क्या गलत किया...
वायरल वीडियो में दोनों के बीच तीखी बहस को देखा जा सकता है। मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी सीएमओ से कह रहे हैं कि उन्होंने कोई सहयोग नहीं किया, जबकि सीएमओ ने जवाब देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं की गई थीं, जो उनसे मांगी गई थीं। सीएमओ ने आगे कहा कि जब से मैं यहां आई हूं, आप यही बात कह रहे है, आप किस बात को लेकर इतना गरम हो रहे हैं। बहुत हुआ मैंने क्या गलत कर दिया है कि आप मुझसे इस तरह से बात कर रहे हैं। इसके बाद मंडल अध्यक्ष और सीएमओ के बीच कहासुनी बढ़ गई।
ये खबर भी पढ़ें... विशेष समुदाय के युवक ने बाबा बागेश्वर को दी गालियां, धमकी का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों में आक्रोश
बढ़ा विवाद, गुस्से में चली गईं सीएमओ
मंडल अध्यक्ष ने आगे कहा कि कहा कि टैंकर नहीं आया है, इस पर सीएमओ पूजा द्विवेदी ने बताया दिया टैंकर भी आ गया है। इसके बाद दोनों में विवाद बढ़ते रहा। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सीएमओ से कहा कि- दीदी आप यहां से चलिए। इसके बाद कुछ लोगों ने मंडल अध्यक्ष से कहा कि सत्ता तुम्हारी है, सरकार तुम्हारी है। इस बीच सीएमओ गुस्से में कार्यक्रम स्थल से चली गईं।
सीएमओ ने मंडल अध्यक्ष पर लगाए आरोप
सीएमओ पूजा द्विवेदी ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें सुबह फोन कर बुलाया गया था और सभी कार्य किए गए थे, फिर भी मंडल अध्यक्ष ने उन्हें धमकी दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। सीएमओ ने यह भी कहा कि मंडल अध्यक्ष ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी दी कि वे क्या कर लेंगी। मुझे कहा गया यहां पर तुम्हारा कोई सहयोग नहीं मिलता है। जिसके जवाब में कहा आपने जितना काम कहा था हमने उतना काम किया है। मैं आपकी गुलाम नहीं हूं। मैं एक प्रशासनिक अधिकारी हूं। सीएमओ ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष ने उन्हें मारने की कोशिश की है। साथ ही सभी के सामने अभद्रता की गई।
ये खबर भी पढ़ें...
अब बड़े बेटे की शादी की तैयारियों में बिजी हुए शिवराज-साधना, ट्वीट कर दी जानकारी
MP के इस जिले में गाड़ी खरीदने पर मिल रहा 50 प्रतिशत तक का भारी डिस्काउंट, जल्दी कीजिए