MP के इस जिले में गाड़ी खरीदने पर मिल रहा 50 प्रतिशत तक का भारी डिस्काउंट, जल्दी कीजिए

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में विक्रमोत्सव 2025 का शुभारंभ हो गया है। अब विक्रमोत्सव व्यापार मेला को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है। इस मेले में वाहनों की खरीदी पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

author-image
Vikram Jain
New Update
vikramotsav 2025 ujjain vehicle fair booking
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर विक्रमोत्सव 2025 का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अब विक्रमोत्सव व्यापार मेला को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है। विक्रमोत्सव के दौरान उज्जैन में वाहन मेला की शुरुआत भी हुई, जिसे लेकर शहरवासियों और पर्यटकों में खासा उत्साह है। अब ग्वालियर मेले की तरह उज्जैन व्यापार मेले में भी वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50% तक छूट मिलेगी। 

पहले दिन ही करीब 500 कारों की बुकिंग

जानकारी के मुताबिक, उज्जैन में इस बार विक्रमोत्सव 2025 के तहत वाहन मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें इस बार ईवी व्हीकल्स की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। पहले दिन ही करीब 500 कारों की बुकिंग हो चुकी है, जिसमें ईवी व्हीकल्स की बुकिंग का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा है। पिछले साल 40-50 ईवी व्हीकल्स बिके थे, वहीं इस साल इस संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है।

ये खबर भी पढ़ें...

उज्जैन में विक्रमोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ, सीएम मोहन ने लॉन्च किया वैदिक घड़ी एप

25 मार्च तक चलेगा मेला

मेले का आयोजन 26 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा, हालांकि, डीलरों ने इसे 6 अप्रैल तक बढ़ाने की मांग की है। इंदौर के डीलरों के अनुसार, पहले दिन ही लगभग 500 कारों की बुकिंग हो चुकी है और इस साल रजिस्ट्रेशन फीस पर 50 फीसदी छूट मिलने के कारण कारों की बिक्री में और भी वृद्धि हो सकती है। पिछले साल करीब 23 हजार गाड़ियां बिकीं थीं, जिसमें से 17 हजार गाड़ियां कारें थीं। इस बार सबसे ज्यादा डिमांड एसयूवी कारों की है।

रजिस्ट्रेशन फीस पर मिल रही छूट

मेले में अगर आप 1 करोड़ रुपए की कार खरीदते हैं तो उस पर 16 लाख रुपए का टैक्स लगता है, लेकिन वाहन मेला में सिर्फ 8 लाख रुपए का टैक्स लगेगा। इससे वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को सीधा फायदा होगा और उन्हें आधी कीमत में टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश : मंत्रालय में कर्मचारी करेंगे सुंदरकांड का पाठ, आंदोलन की नई रणनीति

पहले ग्वालियर में होता था वाहन मेला

पिछले कुछ सालों तक वाहन मेला सिर्फ ग्वालियर में आयोजित होता था, लेकिन 2024 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे उज्जैन में भी शुरू किया, जिससे शहर में और आसपास के क्षेत्रों में भी वाहन मेला देखने का मौका मिला। अब उज्जैन में वाहन मेला लगने से लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

MP और UP के इन शहरों के बीच बनेगा हाई स्पीड कॉरिडोर, 66 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

अब बड़े बेटे की शादी में तैयारियों में बिजी हुए शिवराज-साधना, ट्वीट कर दी जानकारी

उज्जैन न्यूज भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश उज्जैन वाहन मेला Ujjain Vikramotsav 2025 सीएम मोहन यादव उज्जैन विक्रमोत्सव 2025