करीबियों की मुखबिरी से उजागर हुआ सौरभ शर्मा का 7.98 करोड़ का साम्राज्य

लोकायुक्त ने भोपाल में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी कर 7.98 करोड़ की संपत्ति जब्त की है, उसकी शिकायत करीबियों ने ही की थी।

author-image
Raj Singh
New Update
sourav
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00


आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी में 7.98 करोड़ रुपए की संपत्ति बरामद की गई। सौरभ के खिलाफ शिकायत करने वाले कोई और नहीं, बल्कि उसके अपने करीबी ही थे। सौरभ शर्मा के भोपाल और औबेदुल्लागंज में पेट्रोल पंप हैं। एक पेट्रोल पंप को लेकर पहले विक्रेता और फिर अपने पार्टनर्स के साथ उसका विवाद हुआ। सौरभ पर आरोप है कि उसने विक्रेता की बकाया राशि हड़प ली और पार्टनर्स को भी नजरअंदाजज करना शुरू कर दिया।

करीबियों की मुखबिरी से उजागर हुआ मामला

सूत्रों के मुताबिक, पेट्रोल पंप विक्रेता को मोहरा बनाकर सौरभ के दो करीबियों ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई। मुखबिरी के आधार पर सौरभ के घर और ऑफिस से 2.95 करोड़ रुपए नकद, 235 किलो चांदी और अन्य संपत्तियां जब्त की गईं।

सौरभ ही नहीं कई नामचीन लोगों पर ED ने कसा शिकंजा, ये हैं 7 चर्चित केस

फॉर्म हाउस से बरामद सोना और नकदी

मेंडोरी के जंगल में स्थित फॉर्म हाउस से इनोवा कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए। यह फॉर्म हाउस सौरभ के एक करीबी रिश्तेदार का है, जो कार्रवाई के बाद से गायब है।

परिवार और दोस्तों पर कार्रवाई का असर

छापे के बाद सौरभ का जीजा और साला भी अंडरग्राउंड हो गए हैं। सौरभ की पत्नी दिव्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई पोस्ट डिलीट कर दी हैं। दिव्या भोपाल में एक फिटनेस क्लब का संचालन करती थीं।

सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर ED का छापा, मेटल डिटेक्टर लेकर पहुंची ED

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप

भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने पूर्व विधायक केपी सिंह पर आरोप लगाया है कि सौरभ के पास से मिली संपत्ति उन्हीं की है। उन्होंने डीएनए जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

FAQ

सौरभ शर्मा कौन हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों हुई?
सौरभ शर्मा आरटीओ के पूर्व आरक्षक हैं। उन पर भ्रष्टाचार और संपत्ति विवाद के आरोप लगे हैं।
लोकायुक्त की छापेमारी में क्या-क्या बरामद हुआ?
छापेमारी में 2.95 करोड़ नकद, 235 किलो चांदी, 52 किलो सोना और 11 करोड़ नकद मिले।
सौरभ शर्मा के खिलाफ शिकायत किसने की?
शिकायत उनके करीबियों ने पेट्रोल पंप विवाद के चलते की।
सौरभ शर्मा के परिवार का इस मामले में क्या रोल है?
उसकी पत्नी और जीजा कारोबार में साझेदार थे, लेकिन कार्रवाई के बाद वे अंडरग्राउंड हो गए।
इस मामले में राजनेताओं पर क्या आरोप लगे हैं?
भाजपा विधायक ने पूर्व विधायक केपी सिंह पर सौरभ की संपत्ति से जुड़ा होने का आरोप लगाया है

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज MP News प्रीतम लोधी ईडी MP लोकायुक्त आयकर विभाग मेंडोरी जंगल मध्य प्रदेश एमपी एमपी न्यूज आयकर विभाग का छापा मध्य प्रदेश समाचार भोपाल समाचार सौरभ शर्मा