बुलडोजर पर SC गाइडलाइन के बाद इंदौर HC ने 7 ट्रिलियन कैफे को दिया स्टे

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में देशभर में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे। इस संबंध में पहला आदेश इंदौर हाईकोर्ट की खंडपीठ ने जारी किया है। इस आदेश के तहत 7 ट्रिलियन कैफे पर की जा रही बुलडोजर कार्रवाई पर स्टे लग गया है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
indore hc
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश भर में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में जारी की गई गाइडलाइन को लेकर पहला आदेश इंदौर हाईकोर्ट खंडपीठ का जारी हुआ है। इस आदेश के तहत इंदौर नगर निगम द्वारा 7 ट्रिलियन कैफे पर होने वाली बुलडोजर कार्रवाई पर स्टे हो गया है। 

कोर्ट में क्या हुआ?

शनिवार को छुट्टी के दिन अर्जेंसी को देखते हुए शुक्रवार रात को इस केस के लिए स्पेशल बेंच, जस्टिस प्रणय वर्मा की गठित हुई। इस सिंगल केस की सुनवाई हुई क्योंकि निगम बायपास स्थित 7 ट्रिलियन कैफे पर शनिवार को ही कार्रवाई करने जा रहा था। इस सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता सुजीत गवड़े की ओर से अधिवक्ता विभोर खंडेलवाल और जयेश गुरनानी ने पैरवी की। अधिवक्ता ने साफ कहा कि निगम की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट की बुलडोजर कार्रवाई के लिए जारी गाइडलाइन का साफ उल्लंघन है।

बुलडोजर एक्शन पर SC का रिएक्शन, जानें पांच प्रमुख गाइडलाइंस

HC Order copy indore

यह तर्क रखे गए कार्रवाई के खिलाफ

अधिवक्ता खंडेलवाल और गुरनानी ने तर्क रखे कि कार्रवाई को लेकर 15 दिन का नोटिस, संबंधित को सुनने और स्पीकिंग आर्डर पास करने संबंधी निर्देश है। हालांकि, निगम ने इसमें से किसी का पालन नहीं किया। कंपाउंडिंग का भी आवेदन निगम के पास लंबित है, जिस पर कोई फैसला नहीं किया गया है। निगम की ओर से अधिवक्ता लक्की जैन ने तर्क रखा और कहा कि यह निर्माण बिना मंजूरी के हुआ है। वहीं सभी पक्षों को सुनने के बाद फिलहाल कार्रवाई पर स्टे कर दिया गया है और अगली सुनवाई मंगलवार को रखते हुए पक्षकारों से जवाब मांगा गया है। 

शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर दो दिन चला बुलडोजर, तब हट सका कब्जा

सात दिन पहले गई थी टीम कार्रवाई करने

सप्ताह भर पहले निगम की टीम बायपास स्थित 7 ट्रिलियन कैफे पर अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पहुंची थी। लोकायुक्त में हुई शिकायत के बाद निगम को अवैध निर्माण हटाने का निर्देश मिला था, जिसके चलते यह कार्रवाई की जा रही थी। भारी दबाव और प्रभाव के कारण निगम की इस कार्रवाई को बीच में रोक दिया गया। खानापूर्ति के लिए निगम की टीम ने कैफे के मालिक से सात दिनों के भीतर स्वेच्छा से अवैध निर्माण हटाने का शपथ पत्र भरवाया है लेकिन अब समयसीमा खत्म होने से पहले ही संबंधित को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश इंदौर नगर निगम इंदौर न्यूज इंदौर एमपी न्यूज हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ बुलडोजर कार्रवाई