भोपाल एम्स अब मरीजों को कैश लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि यहां पर अब 'स्कैन एंड पे' सुविधा शुरू हो गई है। इसके लिए मरीजों को अपना आभा ऐप ( Aabha App) इस्तेमाल करना होगा। इस ऐप से स्कैन करके, मरीज डॉक्टर द्वारा बताए गए टेस्ट और अन्य सेवाओं का भुगतान कर सकेंगे।
AIIMS प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टर ने की मरीज की पिटाई
5000 से अधिक मरीजों को मिलेगा फायदा
एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह के मुताबिक यह सुविधा मध्य भारत में पहली बार शुरू की जा रही है। इससे मरीजों को लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और वे आसानी से भुगतान कर सकेंगे। यह सुविधा पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के डिजिटल इंडिया के विजन ( Vision Digital India ) के हिसाब से है। हर दिन लगभग 5000 से अधिक मरीजों को फायदा मिलेगा।
एम्स गोरखपुर में निकली 144 पदों पर भर्ती, लिंक से करें अप्लाई
ऐसे करें भुगतान
यदि डॉक्टर्स ने आपको कुछ टेस्ट करवाने को कहा है। अब आप अपना आभा ऐप खोलें। ऐप में आपको अपने टेस्ट के बारे में जानकारी दिखाई देगी। उस पर क्लिक करें। फिर क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करें। इस तरह आप अस्पताल के अन्य बिल या पेमेंट भी कर सकते हैं। अब आपको अस्पताल में लाइन लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
एम्स भोपाल भर्ती घोटाला : अयोग्य डॉक्टरों को दी नियुक्ति और प्रमोशन, इस तरह हुआ खुलासा
लंबी लाईनों से मिलेगा छुटकारा
AIIMS के डायरेक्टर ने इस सुविधा की शुरुआत करते हुए कहा कि यह पहल एमपी में पहली शुरू हुई है। पेशट्स को इसका भरपूर लाभ मिलेगा, साथ ही उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह सुविधा मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। इससे समय की बचत होगी और भुगतान प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक