स्कूल में 52 बार सॉरी बोलने के बाद भी नहीं पिघला दिल, संस्पेशन के डर से रतलाम में तीसरी मंजिल से कूदा 8वीं का छात्र

रतलाम के बोधि इंटरनेशनल स्कूल में 8वीं के छात्र ने तीसरी मंज़िल से कूदकर जान देने की कोशिश की। प्रिंसिपल ने मोबाइल पर रील बनाने के लिए उसे डांटा था। इससे छात्र बहुत डर गया, सस्पेंशन के डर से उसने यह कदम उठाया।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
ratlam bodhi school metter

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aamin Hussain@Ratlam. मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बोधि इंटरनेशनल स्कूल रतलाम के 8वीं के एक छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्र नेशनल प्लेयर है और यह घटना शुक्रवार की है।  

घटना का कारण छात्र का क्लासरूम में रील बनाना था। इस गलती के लिए छात्र ने प्रिंसिपल रूम में 52 बार सॉरी भी कहा। लेकिन शिक्षक और प्रिंसिपल का दिल नहीं पिघला।

आरोप है कि छात्र को सस्पेंशन के बाद करियर खत्म होने की बात कही गई। इससे घबराए छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की। जिस समय यह घटना हुई, छात्र के पिता लॉबी में बैठे हुए थे। पिता ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी के पांच हजार प्राइमरी टीचर की नौकरी खतरे में, प्लेन बीएड ने डाल दिया पंगा

एमपी में कांग्रेस जिला प्रभारियों की नियुक्ति पर बवाल, जीतू पटवारी ने बनाए, हरीश चौधरी ने की रद्द

चार मिनट में सब कुछ खत्म

यह पूरा मामला एक छात्र द्वारा क्लासरूम में एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से जुड़ा है। 27 नवंबर को उस छात्र ने क्लास के दौरान चुपके से अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया और उसे इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाल दिया। जब कुछ दूसरे छात्रों ने यह वीडियो देखा, तो उन्होंने क्लास टीचर को इसकी जानकारी दी।

टीचर ने तुरंत उस रील का स्क्रीनशॉट लिया और प्रिंसिपल को बता दिया। इसके बाद, शुक्रवार सुबह उस छात्र को क्लास से बुलाया गया और उसके माता-पिता को भी स्कूल आने के लिए कहा गया। छात्र सुबह 9:54 बजे प्रिंसिपल के ऑफिस पहुंचा, जहां प्रिंसिपल के साथ कुछ और टीचर्स भी मौजूद थे।

प्रिंसिपल ऑफिस में 52 बार सॉरी

प्रिंसिपल के ऑफिस में माहौल बहुत ही कड़ा था। वहां छात्र को स्टाफ ने जमकर डांटा। प्रिंसिपल ने कहा कि उसे स्कूल से सस्पेंड कर दिया जाएगा, जिससे वो बहुत डर गया। छात्र सिर झुकाए और कान पकड़कर लगातार सॉरी बोलता रहा, उसने अपनी गलती के लिए 52 बार माफी मांगी।

छात्र ने बताया कि प्रिंसिपल ने उसे सस्पेंशन के बाद करियर खत्म होने और मेडल छिनने की भी बात कही। कई बार माफी मांगने के बावजूद जब उसकी एक नहीं सुनी गई, तो वह काफी घबरा गया। इस डर के कारण, उसने जो कुछ भी समझा, वही कर दिया।

छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

घटना के बाद आदिवासी छात्र संगठनों ने स्कूल का घेराव किया और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल की मान्यता रद्द करने और प्रिंसिपल डॉली चौहान के खिलाफ एफआईआर की मांग की। इस विवाद को और बढ़ाने वाला एक CCTV वीडियो भी सामने आया।

इस वीडियो में छात्र को प्रिंसिपल के कक्ष में बुलाया गया था। वीडियो में दिखता है कि छात्र बार-बार "सॉरी मैम" कह रहा था। प्रिंसिपल उसे डांटते हुए सस्पेंड करने की बात कह रही है।

पिता ने कहा मुझे न्याय चाहिए, स्कूल पर डले ताला

छात्र के पिता ने बताया कि हमें स्कूल से बुलाया गया, पर आने का कोई कारण नहीं बताया गया। मेरा बेटा नेशनल प्लेयर है, नॉर्मल कंडीशन में ऐसा कदम नहीं उठा सकता।

स्कूल के ख़िलाफ जांच होनी चाहिए, ताकि दूसरे बच्चे सुरक्षित रहें। मैडम ने मुझे बुलाया तब बच्चा चैंबर में था, मुझे बैठाकर रखा। बच्चे की मानसिकता क्या है, प्रिंसिपल और टीचर्स को समझना चाहिए। मुझे न्याय मिलना चाहिए, और स्कूल पर ताला लगना चाहिए। 

प्रिंसिपल ने कहा- समझाइश के लिए की सस्पेंशन की बात

बोधि इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉली चौहान ने कहा कि समझाइश के तौर पर सस्पेंशन की बात कही थी। बच्चे को मोबाइल लाने और इंस्टा पर क्लास का वीडियो अपलोड करने पर बुलाया था। उन्होंने कहा कि समझाइश के लिए ही उसे बुलाया गया था। छात्र को डर था कि उसके माता-पिता को इस बारे में पता न चले। 

यह खबरें भी पढ़ें...

रतलाम में SIR सर्वे के दौरान नायब तहसीलदार और BLO पर हमला, जान बचाकर भागी टीम

नशेड़ी ने रतलाम जिला अस्पताल में मचाया धमाल, समझाइश देने पहुंचे पुलिस कर्मियों को भी दबोचा

स्केटिंग का नेशनल प्लेयर है छात्र

छात्र शुरुआत से ही बोधि स्कूल में पढ़ता आया है। वह स्केटिंग का नेशनल प्लेयर है। उसे 7 दिसंबर को विशाखापट्टनम में नेशनल टूर्नामेंट खेलने जाना था। अब इस घटना के बाद उसके स्केटिंग करियर पर सवाल खड़े हो गए हैं। उसका इलाज कर रहे डॉक्टर लेखराज पाटीदार ने कहा कि छात्र को रिकवर होने में 6 से 7 महीने का समय लगेगा।

रतलाम सोशल मीडिया आत्महत्या का प्रयास इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंशन बोधि इंटरनेशनल स्कूल रतलाम स्केटिंग का नेशनल प्लेयर
Advertisment