इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने गर्मी को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग को लेकर दिया आदेश

इंदौर के बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है! लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूलों की समय-सारणी में बदलाव का अहम फैसला लिया है। अब स्कूल दोपहर की तेज धूप में नहीं चलेंगे, जिससे बच्चों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News : इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर में लगातार हो रही गर्मी को देखते हुए अहम आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अब स्कूल देर दोपहर तक नहीं लग सकेंगे। बीते सात दिन से इसे लेकर लंबी बहस चल रही थी और पालकों द्वारा मांग की जा रही थी। इसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी कलेक्टर को पत्र लिखा था।

ये खबर भी पढ़ें : MP School Punishment Rule : स्कूलों में शारीरिक सजा पर रोक, सख्त कार्रवाई का आदेश

ये खबर भी पढ़ें : CBSE SCHOOL : सिलेबस बदलने के नाम पर नई किताबें खरीदने के लिए पालकों को कर रहे मजबूर

यह जारी किया आदेश

The sootr
The sootr


इस आदेश के तहत इंदौर जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की क्लास दोपहर 12 बजे के बाद नहीं लग सकेंगी। इनका स्कूल दोपहर 12 बजे समाप्त होगा। अभी कई स्कूल में यह दोपहर दो से तीन बजे तक लग रहे थे। इससे भरी दोपहरी में बच्चों को भारी परेशानी हो रही थी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हुआ है। यानी अब सोमवार से यही टाइमिंग लागू होगी। लेकिन यह राहत केवल आठवीं तक की कक्षा के लिए है। इसके बाद की कक्षाओं का समय यथावत रखा जा सकेगा। 

ये खबर भी पढ़ें : MP School Summer Vacation 2025: छात्रों को 46 दिन की छुट्टी, शिक्षकों में नाराजगी

ये खबर भी पढ़ें : School Education | स्कूलों में प्रिंसिपल से चपरासी तक डेढ़ लाख पद खाली, प्रमोशन भी नहीं हो रहे !

दो दिन पहले मौसम बदलने के कारण रोक दिया था

इसके पहले भी यह मांग उठी थी लेकिन बीच में मौसम में बदलाव हुआ और तापमान गिर गया। इसके चलते कलेक्टर ने इस पर बाद में विचार की बात कही। उधर स्कूल में 30 अप्रैल तक की कक्षाएं और एक मई से गर्मी की छुट्टियां लग जाएंगी।

MP News MP School निजी स्कूल कलेक्टर Summer vacation Vacation इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह CBSE School