पहली बार विजयपुर में BJP की हार पर बोले सिंधिया, कहा- मुझे बोलते तो...

विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी की हार पर पहली बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी बात रखी है। उन्होंने खुद को बीजेपी का एक साधारण सेवक बताया है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
Scindia
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हाल ही में मध्य प्रदेश की दो वीवीआईपी सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इन दोनों सीटों में से एक पर बीजेपी ने जीत दर्ज की तो दूसरी पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। हालांकि, बीजेपी को भरोसा था कि बुदनी और विजयपुर दोनों सीटें उनके खाते में आएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बुदनी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की तो वहीं विजयपुर सीट पर कांग्रेस अपना परचम लहराने में सफल रही। बीजेपी ने विजयपुर सीट से कांग्रेस से आए रामनिवास रावत को मैदान में उतारा था। हालांकि, वो अपनी सीट सुरक्षित नहीं रख पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब इस पर बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

'मैं जनता का सेवक हूं'

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर उपचुनाव में रामनिवास रावत की हार पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह हार एक गंभीर मुद्दा है और इस पर विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे प्रचार करने का अवसर मिलता तो मैं जरूर जाता, क्योंकि मैं जनता का सेवक हूं।

महाराष्ट्र में जीत को लेकर क्या बोले सिंधिया?

इसके अलावा महाराष्ट्र में बीजेपी महागठबंधन की प्रचंड जीत पर भी सिंधिया ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का परिणाम है। मोदी जी की नीतियों को जनता ने समर्थन दिया है और भाजपा की जीत इस विश्वास को प्रमाणित करती है। दरअसल, महाराष्ट्र में एनडीए को 230 से ज्यादा सीटें आई हैं। इनमें से बीजेपी अपने दम पर 132 सीटें जीतने में कामयाब रही है।

मध्यप्रदेश में 20 साल से उपचुनाव की बाढ़, जानें कब और क्यों हुए चुनाव

विपक्ष पर बरसे

वहीं सिंधिया ने मणिपुर हिंसा पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार देश को प्रगति की ओर ले जा रही है। दरअसल, मणिपुर में पिछले कई महीनों से हिंसा की खबरें आती रहीं हैं, जिसको लेकर विपक्ष मोदी सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेर रहा है, अब इस पर सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है।

रामनिवास रावत की हार के बाद बढ़ी बीना विधायक निर्मला सप्रे की चिंता

पीएम मोदी का जताया आभार

केंद्रीय मंत्री ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की रेल लाइन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लाइन का सर्वे चल रहा है। पिपरई से चंदेरी तक लाइन का सर्वे किया जा रहा है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने सर्वे को मंजूरी दे दी है। सर्वे के नतीजों के आधार पर हम काम करेंगे। यह इस पूरे क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात है, क्योंकि पिछले 50 सालों से इसकी मांग थी और आज वह काम शुरू हो गया है।

FAQ

बुदनी और विजयपुर सीटों पर उपचुनाव के परिणाम क्या रहे?
बुदनी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की, जबकि विजयपुर सीट पर कांग्रेस को सफलता मिली। बीजेपी को विजयपुर सीट पर उम्मीद थी, लेकिन कांग्रेस ने वहां जीत हासिल की।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर उपचुनाव पर क्या प्रतिक्रिया दी?
सिंधिया ने विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार रामनिवास रावत की हार पर चिंता जताई और इसे गंभीर मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें प्रचार का मौका मिलता, तो वे जरूर प्रचार करते क्योंकि वे जनता के सेवक हैं।
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का क्या कहना था?
सिंधिया ने महाराष्ट्र में बीजेपी महागठबंधन की प्रचंड जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का परिणाम बताया और कहा कि जनता ने मोदी जी की नीतियों का समर्थन किया है, जिससे बीजेपी की जीत हुई है।
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में रेल लाइन सर्वे पर सिंधिया का क्या बयान था?
सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की रेल लाइन सर्वे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पिपरई से चंदेरी तक सर्वे चल रहा है, जो पिछले 50 वर्षों से इस क्षेत्र की मांग थी, और अब इसका काम शुरू हो गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

विजयपुर मध्य प्रदेश पीएम मोदी विजयपुर उपचुनाव उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी बीजेपी MP MP News ज्योतिरादित्य सिंधिया विजयपुर न्यूज एमपी न्यूज रामनिवास रावत