हाल ही में मध्य प्रदेश की दो वीवीआईपी सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इन दोनों सीटों में से एक पर बीजेपी ने जीत दर्ज की तो दूसरी पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। हालांकि, बीजेपी को भरोसा था कि बुदनी और विजयपुर दोनों सीटें उनके खाते में आएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बुदनी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की तो वहीं विजयपुर सीट पर कांग्रेस अपना परचम लहराने में सफल रही। बीजेपी ने विजयपुर सीट से कांग्रेस से आए रामनिवास रावत को मैदान में उतारा था। हालांकि, वो अपनी सीट सुरक्षित नहीं रख पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब इस पर बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
'मैं जनता का सेवक हूं'
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर उपचुनाव में रामनिवास रावत की हार पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह हार एक गंभीर मुद्दा है और इस पर विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे प्रचार करने का अवसर मिलता तो मैं जरूर जाता, क्योंकि मैं जनता का सेवक हूं।
महाराष्ट्र में जीत को लेकर क्या बोले सिंधिया?
इसके अलावा महाराष्ट्र में बीजेपी महागठबंधन की प्रचंड जीत पर भी सिंधिया ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का परिणाम है। मोदी जी की नीतियों को जनता ने समर्थन दिया है और भाजपा की जीत इस विश्वास को प्रमाणित करती है। दरअसल, महाराष्ट्र में एनडीए को 230 से ज्यादा सीटें आई हैं। इनमें से बीजेपी अपने दम पर 132 सीटें जीतने में कामयाब रही है।
मध्यप्रदेश में 20 साल से उपचुनाव की बाढ़, जानें कब और क्यों हुए चुनाव
विपक्ष पर बरसे
वहीं सिंधिया ने मणिपुर हिंसा पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार देश को प्रगति की ओर ले जा रही है। दरअसल, मणिपुर में पिछले कई महीनों से हिंसा की खबरें आती रहीं हैं, जिसको लेकर विपक्ष मोदी सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेर रहा है, अब इस पर सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है।
रामनिवास रावत की हार के बाद बढ़ी बीना विधायक निर्मला सप्रे की चिंता
पीएम मोदी का जताया आभार
केंद्रीय मंत्री ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की रेल लाइन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लाइन का सर्वे चल रहा है। पिपरई से चंदेरी तक लाइन का सर्वे किया जा रहा है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने सर्वे को मंजूरी दे दी है। सर्वे के नतीजों के आधार पर हम काम करेंगे। यह इस पूरे क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात है, क्योंकि पिछले 50 सालों से इसकी मांग थी और आज वह काम शुरू हो गया है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक