एमपी में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा, किसी का रोका काफिला, किसी को दी चेतावनी

मंत्री करण सिंह वर्मा जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन समारोह में ग्राम खेरी पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका काफिला रोक लिया। उन्होंने सड़क निर्माण का वादा पूरा न होने पर नाराजगी जताई।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
sehore villagers-protest
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नफीस खान@सीहोर

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में जनता ने जनप्रतिनिधियों के अधूरे वादों को लेकर खूब परेशान किया। इछावर और आष्टा में सड़क निर्माण और विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का काफिला रोककर विरोध किया। वहीं, आष्टा से भाजपा विधायक गोपाल सिंह के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन हुआ।

इछावर में मंत्री का काफिला रोका

मंत्री करण सिंह वर्मा जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन समारोह में इछावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेरी पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका काफिला रोक लिया और सड़क निर्माण का वादा पूरा न होने पर नाराजगी जताई। महिलाओं ने मंत्री की गाड़ी के सामने खड़ा होकर सड़क बनाने की मांग की। एसडीएम की समझाइश के बाद महिलाएं वहां से हटीं। ग्रामीणों ने खेरी से जामली रोड की खराब हालत की शिकायत की, जिसमें कीचड़ और गड्ढे थे।

ये खबर भी पढ़िए... कैबिनेट की बैठक में 7 निर्णय, सरकार का दावा छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगा लाभ

विधायक का विरोध

आष्टा के भाजपा विधायक गोपाल सिंह ने एक साल पहले भूपोड़ गांव को गोद लिया था। हालांकि, वहां कोई महत्वपूर्ण विकास कार्य नहीं हुआ। इस कारण ग्रामीणों ने विधायक से नाराजगी जताई और जनसुनवाई में अपना विरोध प्रकट किया। गांव की आबादी करीब 2500 है, जिनमें 1500 वोटर हैं। ग्रामीणों ने विधायक से मांग की कि वे विकास कार्य नहीं कर सकते, तो गांव छोड़ दें। गांव से हर्राजखेड़ी तक सड़क की मांग की जा रही है, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। 

ये खबर भी पढ़िए... 2 जुलाई को मिलेगा MP का नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, जारी हो गई अधिसूचना

पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी 

इछावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने बताया कि ग्राम खेरी में जामली से बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल पढ़ने आते हैं। ग्रामीणों की भी रोज आवाजाही होती है, लेकिन सड़क निर्माण के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। यह स्थिति विकास की दिशा में एक बड़ी रुकावट है।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी तक पहुंचा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आतंक, युवक को सरेराह गोलियों से भूना

ये खबर भी पढ़िए... एमपी राइज 2025 काॅन्क्लेव, रतलाम में मिले 30402 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

20 साल से पक्की सड़क का वादा

गांव से हर्राजखेड़ी तक तीन किलोमीटर की सड़क कच्ची है। यह समस्या पिछले 20 साल से बनी हुई है। ग्रामीणों ने कई बार नेताओं और अफसरों से सड़क के पक्कीकरण का वादा सुना है। हालांकि, अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क नहीं बन सकती, तो नेताओं को गांव गोद नहीं लेना चाहिए। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीण विधायक के सामने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश मंत्री करण सिंह वर्मा MP सीहोर विधायक गोपाल सिंह भाजपा