कैबिनेट की बैठक में 7 निर्णय, सरकार का दावा छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगा लाभ

सरकार ने कैबिनेट के फैसले में कृषक उन्नति योजना का संशोधन समेत 7 महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। सरकार में संशोधन के तहत इसके दायरे को और विस्तृत कर दिया है। अब इस योजना का लाभ दलहन, तिलहन, मक्का आदि की फसल लगाने वाले किसानों को भी मिलेगा।

author-image
VINAY VERMA
New Update
government claims people of Chhattisgarh will benefit the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को हुए कैबिनेट के फैसले में 7 महत्वपूर्ण निर्णय लिए, जिसमें कृषक उन्नति योजना का संशोधन शामिल है। सरकार में संशोधन के तहत इसके दायरे को और विस्तृत कर दिया है। अब इस योजना का लाभ खरीफ 2025 में धान उत्पादक किसानों के साथ-साथ पंजीकृत धान फसल के स्थान पर अब दलहन, तिलहन, मक्का आदि की फसल लगाने वाले किसानों को भी मिलेगा। 

ये खबर भी पढ़ें... धर्म पर 200 करोड़ खर्च करेगी विष्णु सरकार, अमरनाथ यात्रा में हर श्रद्धालु पर 50 हजार

दलहन, तिलहन, मक्का की खेती को भी लाभ 

खरीफ 2024 में पंजीकृत कृषक जिन्होंने धान की फसल लगाई थी और समर्थन मूल्य पर धान बेचा था, उनके द्वारा खरीफ 2025 में धान फसल के स्थान पर दलहन, तिलहन, मक्का आदि फसल की खेती की जाती है, तो उन्हें भी अब कृषक उन्नति योजना के तहत आदान सहायता राशि प्रदान की जाएगी। 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ सरकार में 40 हजार आउटसोर्स वर्कर, वाणिज्य,चिकित्सा और उर्जा का काम इनके भरोसे

पेंशन फंड के गठन, प्रबंधन एवं विनियमन प्रारूप का अनुमोदन

दूसरे फैसले के तहत अधिकारी-कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के समय छत्तीसगढ़ पेंशन फंड के गठन तथा इसके प्रबंधन एवं विनियमन संबंधी विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड के गठन तथा इसके प्रबंधन एवं विनियमन संबंधी विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। इससे राज्य के राजस्व में असामान्य वृद्धि/कमी का समुचित प्रबंधन एवं आर्थिक मंदी के समय वित्तीय सुरक्षा प्राप्त होगी। 

ये खबर भी पढ़ें... किसानों के हित के लिए छत्तीसगढ़ सरकार चलाती है Saur Sujala Yojna, जानें क्या मिलेंगे लाभ

लॉजिस्टिक पॉलिसी-2025 के प्रारूप का अनुमोदन

राज्य में लॉजिस्टिक सेक्टर के समग्र विकास के लिए छत्तीसगढ राज्य लॉजिस्टिक पॉलिसी-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। राज्य की भौगोलिक स्थिति का लाभ लेते हुए लॉजिस्टिक सेक्टर तथा ई-कॉमर्स की राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को लॉजिस्टिक हब की स्थापना के लिए निवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा। राज्य की भंडारण क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे प्रदेश के उद्योगोें, व्यापारियों और किसानों को सस्ती भंडारण सुविधा मिलेगी। प्रदेश में लॉजिस्टिक में लगने वाले लागत कम होने से व्यापार, निवेश एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ सरकार ने स्थगित किया मीडिया पर सेंसरशिप लगाने वाला आदेश, द सूत्र ने प्रमुखता से उठाया था मामला

निर्यात बाजारों तक पहुंचने का अवसर

इस नीति के माध्यम से ड्राई पोर्ट/इन्लैंण्ड कंटेनर डिपो की स्थापना को प्रोत्साहित करने से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों तथा स्थानीय उत्पादकों को निर्यात बाजारों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। राज्य के प्रचुर वन संसाधन, वनोपज एवं वनौषधि उत्पाद के निर्यात हेतु इको सिस्टम तैयार होगा।     मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। सरकार का मानना है कि इससे अनावश्यक न्यायालयीन प्रकरणों और उनमें होने वाले व्यय में कमी आएगी।

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय 

मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के विभिन्न विभागों/निगम/मण्डल/कम्पनी/बोर्ड के पूर्व निर्मित एवं जर्जर भवनों तथा इनके स्वामित्व की अनुपयोगी शासकीय भूमि के व्यवस्थित विकास और सदुपयोग के लिए रिडेव्हलपमेंट योजना अंतर्गत 7 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। इसमें शांति नगर रायपुर, बीटीआई शंकर नगर रायपुर, कैलाश नगर राजनांदगांव, चांदनी चौक फेस-2 जगदलपुर, सिविल लाइन कांकेर, क्लब पारा महासमुंद, कटघोरा कोरबा शामिल हैं। साथ में वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग के अंतर्गत उच्च श्रेणी पंजीयन लिपिक,रिकार्ड कीपर से तृतीय श्रेणी कार्यपालिक, उप पंजीयक के पद पर पदोन्नति के लिए 05 वर्ष की बाध्यता को समाप्त कर 02 वर्ष करने का निर्णय लिया गया है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

छत्तीसगढ़ कैबिनेट फैसले | कृषक उन्नति योजना संशोधन | दलहन तिलहन मक्का खेती छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ लॉजिस्टिक पॉलिसी | छत्तीसगढ़ पेंशन फंड | छत्तीसगढ़ जन विश्वास विधेयक | Chhattisgarh Cabinet decisions | Krishak Unnati Yojana Amendment | Pulses Oilseeds Maize Farming Chhattisgarh | Chhattisgarh Logistic Policy | Chhattisgarh Pension Fund | Chhattisgarh Jan Vishwas Bill

 

Chhattisgarh Cabinet decisions छत्तीसगढ़ कैबिनेट फैसले कृषक उन्नति योजना संशोधन दलहन तिलहन मक्का खेती छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ लॉजिस्टिक पॉलिसी छत्तीसगढ़ पेंशन फंड छत्तीसगढ़ जन विश्वास विधेयक Krishak Unnati Yojana Amendment Pulses Oilseeds Maize Farming Chhattisgarh Chhattisgarh Logistic Policy Chhattisgarh Pension Fund Chhattisgarh Jan Vishwas Bill