गाय को टक्कर मारकर बाइक सवारों पर पलटा ट्रक, पिता-पुत्र समेत 4 की मौत

तेज गति से भाग रहा ट्रक गाय से टकराकर पलट गया। इस घटना में ट्रक के नीचे दबकर चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। घटना के बाद से ट्रक चालक व उसका साथी फरार हैं।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
sendhwa hadsa four died
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ट्रक ने पहले गाय को टक्कर मारी, फिर पास में खड़े बाइक सवार और राहगीरों पर पलट गया। इस हादसे में 4 लोगों की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र, भतीजा और पड़ोसी शामिल हैं। घटना के बाद से ट्रक चालक और उसका साथी फरार हैं। यह हादसा सेंधवा के पुराने एबी रोड पर हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने शुक्रवार रात करीब 1 बजे का बताया जा रहा है। वहीं ट्रक को क्रेन की मदद से सीधा किया गया। 

गाय से टकराकर पास खड़े लोगों पर पलटा ट्रक

घटना के समय मौजूद एक शख्स ने बताया कि हम लोग सेंधवा नए बस स्टैंड से अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार से आ रहा ट्रकओवरटेक करते हुए आगे निकल गया। जैसे ही वह सरकारी स्कूल के सामने पहुंचा तो पहले गाय से टकराया फिर पास में खड़े लोगों पर पलट गया। इस घटना में कुछ लोग ट्रक के नीचे दब गए। करीब आधे घंटे बाद क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। 

उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की हुई मौत, कार के उड़े परखच्चे

चारों मृतक मजदूरी कर घर जा रहे थे

बताया गया कि मरने वाले चारों लोग नागलवाड़ी के सालीकला के रहने वाले थे। इनमें रिंगनिया मेहता और उसका बेटा बाइक पर बैठे थे। उनके साथ रोड किनारे रिंगनिया का भतीजा बबलू और पड़ोसी श्यामलाल खड़े थे। तभी यह हादसा हो गया। चारों लोग सेंधवा में मजदूरी करते थे। देर रात काम खत्म करने के बाद वे शहर से 10 किमी दूर अपने गांव सालीकला लौट रहे थे।

SDM की सरकारी गाड़ी ने युवक को रौंदा , पैर कटा, हालत नाजुक

हादसे में इनकी हुई मौत

बताया गया है कि ट्रक के नीचे दबकर जिन चारों की मौत हुई है उनके नाम रिंगनिया पिता जाड़ियां मेहता, जितेंद्र पिता रिंगनिया मेहता, बबलू पिता पूनिया मेहता और श्यामलाल पिता नंगा बडवा मेहता बताए गए हैं। 

बच्चों से भरी स्कूल बस सोन नदी में गिरी, 15 मासूम थे सवार

मिर्ची भरकर लुधियाना जा रहा था ट्रक

जानकारी के अनुसार, ट्रक महाराष्ट्र के शाहदा से मिर्ची भरकर पंजाब के लुधियाना जा रहा था। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रक चालक और उसके साथी की तलाश में जुट गई है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

MP News मध्य प्रदेश सेंधवा जनपद पंचायत चार की मौत सड़क हादसा सेंधवा का ट्रक ड्राइवर सेंधवा सड़क दुघर्टना चार मजदूरों की मौत