/sootr/media/media_files/2025/11/18/seoni-hawala-robbery-case-2025-11-18-19-49-17.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
2.96 करोड़ रुपए की सिवनी हवाला कांड के सनसनीखेज मामले में SIT ने बड़ी कार्रवाई की। SIT ने बालाघाट के एसडीओपी पंकज मिश्रा और क्राइम ब्रांच आरक्षक प्रमोद सोनी को गिरफ्तार किया। उनके साथ कटनी के पंजू गिरी गोस्वामी और जबलपुर के वीरेंद्र दीक्षित भी पकड़े गए।
सभी चारों आरोपियों को SIT ने मंगलवार, 18 नवंबर को सिवनी न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उनसे विस्तृत पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।
पूजा पांडे की गिरफ्तारी के बाद खुल रहे नए लिंक
जांच अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार एसडीओपी (डीएसपी) पंकज मिश्रा, इस मामले में पहले से जेल में बंद एसडीओपी पूजा पांडे के बैचमेट हैं। इसके अलावा आरोपी वीरेन्द्र दीक्षित, पूजा पांडे का बहनोई (जीजा) है।
इससे यह संकेत और मजबूत होते हैं कि हवाला डकैती की साजिश में कई पुलिस अधिकारियों और उनके परिचितों का नेटवर्क शामिल हो सकता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वीरेन्द्र दीक्षित की गिरफ्तारी से SIT को कई महत्वपूर्ण जानकारियों की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़ें...
ममलेश्वर लोक परियोजना पर लगी रोक, भारी जनविरोध को देखते हुए लिया निर्णय
कटनी निवासी पंजू गिरी भी हिरासत में
कटनी निवासी पंजू गिरी गोस्वामी की गिरफ्तारी भी इस केस में अहम मानी जा रही है। SIT को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पंजू गिरी ने ही हवाला के 2.96 करोड़ रुपए के परिवहन की सूचना आगे पहुंचाई थी।
इसी सूचना के आधार पर आगे की साजिश रची गई और लूट को अंजाम देने वालों तक बात पहुंचाई गई। SIT का मानना है कि पंजू गिरी हवाला नेटवर्क के कई और बड़े नामों से जुड़ा हुआ हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें...
बीना विधायक निर्मला सप्रे केस की सुनवाई अब जनवरी 2026 तक टली
क्राइम ब्रांच का आरक्षक भी गिरफ्तार
इस केस में जबलपुर क्राइम ब्रांच के आरक्षक प्रमोद सोनी की गिरफ्तारी ने विभाग के भीतर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। SIT यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या प्रमोद सोनी ने हवाला डकैती के संचालन, योजना या घटना के बाद की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उसकी कॉल डिटेल्स और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर की दो साल नौ माह की बेटी को दुर्लभ बीमारी, इलाज के लिए लगेगा 9 करोड़ का इंजेक्शन
अब तक 15 आरोपियों की गिरफ्तारी
इस मामले में SIT प्रभारी और जबलपुर क्राइम ब्रांच के एएसपी जितेन्द्र सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन चार नई गिरफ्तारियों के बाद प्रकरण में आरोपियों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
जितेन्द्र सिंह ने कहा कि दो दिन की पुलिस रिमांड के दौरान SIT आरोपियों से सभी पहलुओं पर पूछताछ करेगी। इसमें हवाला नेटवर्क की संरचना, डकैती की योजना, रकम की अदला-बदली, घटना में शामिल पुलिसकर्मियों की भूमिका और पकड़े गए अन्य आरोपियों से इनके कनेक्शनों की जानकारी शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें...
MP Weather Report: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, राजगढ़ का पारा 5 डिग्री पर
अगले 48 घंटे SIT के लिए महत्वपूर्ण
SIT का मानना है कि अगले 48 घंटे इस केस की दिशा तय करने में बेहद अहम होंगे। पुलिस टीम उम्मीद कर रही है कि रिमांड के दौरान पूछताछ से हवाला रैकेट के कई छुपे हुए चेहरे, वित्तीय लेनदेन, साजिश रचने वालों और बाहर तक फैले नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं। जांच एजेंसी जल्द ही इस प्रकरण में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us