इंदौर में सीरियल रेपिस्ट ने तबाह कर दी जेल प्रहरी समेत पांच महिलाओं की जिंदगी, ऐसे सामने आया गंदा खेल

इंदौर में एक सीरियल रेपिस्ट ने शादी डाट कॉम से महिला जेल प्रहरी को धोखा दिया। खुद को अफसर बताकर आरोपी ने पांच महिलाओं की जिंदगी बर्बाद की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

author-image
Rahul Dave
New Update
INDORE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE NEWS: शादी के नाम पर भरोसा, साथ के नाम पर झूठ और रिश्ते के नाम पर ठगी। यह कोई फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि इंदौर से सामने आई असली घटना है। एक सीरियल रेपिस्ट ने खुद को जिम्मेदार अफसर बताकर पांच महिलाओं की जिंदगी बर्बाद कर दी। 

इस बार उसका शिकार महिला जेल प्रहरी बनी, जिसे उसने पत्नी बना लिया था। सच तब सामने आया जब कोर्ट से फोन आया कि आपके पति को रेप केस में 10 साल की सजा हो चुकी है।

शादी डॉट कॉम से हुई थी मुलाकात

पीड़िता राजगढ़ ब्यावरा की रहने वाली है। इसी साल मार्च में शादी डॉट कॉम के माध्यम से आरोपी से मुलाकात हुई थी। आरोपी ने खुद को खाद्य सुरक्षा अधिकारी और एक ही समाज का बताया था।

खाद्य अफसर से रिश्ते की बात सुनकर युवती के परिजन भी शादी के लिए राजी हो गए। इसी तरह वह लगातार शादी डॉट कॉम में फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों के साथ शादी के नाम पर धोखा करता रहा। 

ये खबर भी पढ़ें...साइबर ठगी : आपको भी मिला है फर्जी यातायात उल्लंघन का चालान, तो जरूरत है अधिक सतर्क रहने की

इंदौर सीरियल रेपिस्ट का कैसे खुला राज?  

13 दिसंबर को अचानक लड़की के पास जिला कोर्ट से कॉल आया कि, आपके पति को दुष्कर्म के केस में 10 साल की सजा हो गई है। इसके बाद युवती जिला कोर्ट पहुंची। वहां अफसरों ने बताया कि जिस व्यक्ति के साथ पत्नी बनकर वो रह रही है, वह पांच लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है। 

पीड़िता ने भी दर्ज कराया केस

इंदौर के हीरानगर थाने में दर्ज एक केस में विशेष न्यायाधीश अनिता सिंह ने सजा सुनाई है। पीड़िता बुधवार रात संयोगितागंज थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

ये खबर भी पढ़ें...एमपी में करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा, मजदूर का खाता बना फर्जी करंट अकाउंट की चाबी

 आरोपी लड़कियों को अपने जाल में कैसे फंसाता था 

आरोपी की पूरी रणनीति मैट्रिमोनियल साइट्स के इर्द-गिर्द घूमती थी। वह शादी का विज्ञापन देने वाली महिलाओं को चुनता फिर खुद को खाद्य सुरक्षा अधिकारी या पुलिस विभाग से जुड़ा बताकर सरकारी रसूख का भ्रम पैदा करता। भरोसा जमते ही वह जल्दी शादी की बात करता और फिर पति बनकर महिला के साथ रहने लगता। यही उसका हर बार का पैटर्न था

हर बार नया नाम, नई महिला 

पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर साफ हुआ कि आरोपी पहले भी दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया जा चुका है। सजा काटने के बाद उसने पहचान बदलकर, फर्जी प्रोफाइल बनाई और फिर वही खेल शुरू कर दिया। हर बार नया नाम, नई महिला और वही अपराध। 

ये खबर भी पढ़ें...साइबर ठगी के लिए कुख्यात मेवात से निकली प्रतिभा, साहिब खान को गूगल में मिला 90 लाख का पैकेज

तीन बच्चों का पिता भी है आरोपी

जांच में सामने आया है कि आरोपी अब तक पांच शादियां कर चुका है और तीन बच्चों का पिता भी है। हर शादी के पीछे एक जैसी कहानी है- भरोसा, शादी, शारीरिक संबंध और फिर धोखा। कई मामलों में महिलाएं गर्भवती भी हुईं, लेकिन आरोपी जिम्मेदारी से बचता रहा।

खुद को कानूनी पति की तरह पेश करता था

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सामने आए मामले सिर्फ वही हैं, जिनकी शिकायत दर्ज हुई। आशंका है कि कई महिलाएं सामाजिक डर और बदनामी के कारण अब तक चुप हैं। आरोपी का तरीका इतना योजनाबद्ध था कि वह खुद को पूरी तरह कानूनी पति की तरह पेश करता रहा।

ये खबर भी पढ़ें... एसआईआर फॉर्म भरते समय साइबर ठगी से बचने गाइडलाइन, इन बातों का रखें ध्यान

पुराने मामलों की खोल रहे फाइल

महिला जेल प्रहरी के साथ फ्राड की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और फर्जी पहचान जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुराने मामलों की फाइलें दोबारा खोली जा रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने और कितनी महिलाओं को इसी तरह शिकार बनाया।  

Indore News इंदौर सीरियल रेपिस्ट शादी के नाम पर धोखा शादी डाटकॉम में फर्जी प्रोफाइल महिला जेल प्रहरी के साथ फ्राड
Advertisment