संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2024(State Service Exam 2024) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 फरवरी है। इसे खत्म होने में अब दो दिन ही बाकी है। लेकिन उम्मीदवारों की ओर से इस तारीख को कम से कम एक सप्ताह आगे बढ़ाने की मांग आई है( SSE Pre 2024 application date extend demand)। उम्मीदवारों का कहना है कि समग्र पोर्टल ने पहले समस्या दी और कुछ दिन से पीएससी के सर्वर में भी समस्या आ रही है। इसलिए अभी भी कई उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके हैं, इसलिए समय को बढ़ाया जाना चाहिए। द सूत्र ने इस मामले में पीएससी के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई से बात की उन्होंने इस मामले को चेक करने का आश्वासन दिया है।
ये खबर भी पढ़िए....रायबरेली वालों के लिए सोनिया ने लिखी चिट्ठी, जानिए क्या लिखा ?
ये खबर भी पढ़िए....पटवारी नियुक्ति आदेश से 9.69 लाख फेल उम्मीदवार नाराज, फिर से बड़े आंदोलन की कर रहे तैयारी
110 पद ही है फिलहाल इस परीक्षा में
इस परीक्षा के लिए 30 दिसंबर 2023 में विज्ञापन जारी हुआ था। इसमें आवेदन की लिंक 19 जनवरी 2024 से शुरू हुई थी( SSE Pre 2024 application date) और अंतिम समयसीमा 18 फरवरी तय की गई थी। परीक्षा के लिए प्रारंभिक तौर पर 60 पद निकाले और फिर बाद में 50 पद और जारी किए गए, यानि अभी तक 110 पद के लिए यह परीक्षा प्रस्तावित है। हालांकि जानकारी के अनुसार पदों की संख्या और बढ़ेगी और यह 200 से अधिक होगी।
ये खबर भी पढ़िए....क्या है MSP? इस पर किसानों की मांगें मान ले तो सरकार और खजाने पर क्या-क्या फर्क पड़ेगा?
ये खबर भी पढ़िए....उमेश नाथ का गुजारा दक्षिणा से, कांग्रेस के अशोक सिंह सबसे अमीर, जानिए राज्यसभा प्रत्याशी कितने पैसे वाले
नए सिलेबस से 28 अप्रैल को प्रस्तावित है परीक्षा
यह प्री परीक्षा 28 अप्रैल को प्रस्तावित है और नए सिलेबस से होगी। साल 2023 पुराने सिलेबस से अंतिम परीक्षा है। अब आयोग ने नए सिलेबस, पैटर्न में कुछ बदलाव किया है, इसके तहत यह पहली परीक्षा होगी। वहीं इस परीक्षा के 28 अप्रैल को ही होने को लेकर फिलहाल संशय की स्थिति है, कारण है कि मार्च में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हो जाएगी और अप्रैल में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पीक पर होगी और इसी दौरान मप्र में भी वोटिंग की तारीख इसी के आसपास आ सकती है। ऐसे में फिर तारीख को लेकर संशय रहेगा, हालांकि आचार संहिता लगने और चुनाव शेड्यूल आने पर ही इसकी स्थिति साफ होगी।