फिर हमले का शिकार हुई पुलिस, महिलाओं ने बरसाए पत्थर, गाड़ी फोड़ी, SI समेत कई घायल

शहडोल में हुए गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में गई पुलिस टीम पर बड़ा हमला हुआ। ईरानी बाड़ा इलाके में हुए में पथराव किया गया। कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
mp police attacks
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शहडोल जिले में हाल ही में सराफा व्यापारियों पर हुए गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया। पुलिस पूछताछ कर रही थी इसी दौरान घर वहां मौजूद महिलाओं ने लोगों के साथ मिलकर पथराव कर दिया। घटना में SI, महिला कांस्टेबल समेत कई जवान घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार रात 11 बजे बुढ़ार थाना क्षेत्र के ईरानी बाड़ा में हुई।

पूछताछ के दौरान अचानक पथराव

मोहल्ले का रास्ता संकरा होने की वजह से पुलिस वाहन अंदर नहीं जा सका, जिसके चलते पुलिसकर्मी पैदल ही जांच करने पहुंचे। जांच के दौरान कॉन्स्टेबल बलभद्र सिंह ने जब मोहल्ले में बाइक के बारे में पूछताछ की, तो फिरोज अली जाफरी नामक व्यक्ति ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद, वहां मौजूद महिलाएं और अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और पत्थर बरसाने शूरू कर दिए। पुलिस ने मामला में 18 लोगों पर केस दर्ज किया है।

ये पुलिसकर्मी हुए घायल

पुलिस टीम पर हमले में एसआई उमाशंकर, बलभद्र, आशीष तिवारी, कृष्णा मिश्रा, सरिता सिंह और प्राइवेट चालक कृष्णा तिवारी घायल हो गए। घटना में सरिता सिंह को कान में गंभीर चोट आई। पुलिस टीम ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। इसके अलावा, पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया। घटना के बाद पुलिस ने 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन पर पुलिस पर हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने और पथराव करने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एएसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की जांच की जा रही है। शहडोल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

कैसे हुआ गोलीकांड?

कुछ दिन पहले केशवाही इलाके में साप्ताहिक बाजार से लौट रहे सराफा व्यापारियों पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। इस हमले के पीछे लूट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और इसी दौरान संदिग्ध बाइक की तलाश में बुढ़ार क्षेत्र में दबिश दी गई थी।

यह भी पढ़ें: पुलिसवाले के परिवार को काटने वाले कुलदीप साहू की बैरक में मोबाइल-गांजा

यह भी पढ़ें: फिर पुलिस पर हमला: शहडोल में पुलिस पर पथराव, महिला कॉन्स्टेबल सहित कई पुलिसकर्मी हुए घायल

दमोह और मऊगंज में भी हुआ था हमला 

दमोह जिले में एक पुलिस मुठभेड़ में 23 अपराधों के आरोपी कासिम खान को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें एएसआई आनंद अहिरवार घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली मारी। वहीं मऊगंज में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें पुलिस-प्रशासन की टीम को बंधक बनाकर मारपीट की गई। इस हमले में एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) रामचरण गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में अवैध वीआईपी दर्शन कांड, पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की 2360 पन्नों की चार्जशीट

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News Shahdol News shahdol police MP Police शहडोल पुलिस पर पथराव पुलिस पर हमला पुलिस पर पथराव