आधी रात को घर के बाहर क्या कर रहे हो, फिर पुलिस पर लगे डॉक्टर को पीटने के आरोप

शहडोल जिला अस्पताल के डॉक्टर कौशलेंद्र द्विवेदी को सोहागपुर थाने के पुलिसकर्मियों ने आधी रात को उनके घर के सामने बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर।

author-image
Rohit Sahu
New Update
Police mp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शहडोल जिला अस्पताल में पदस्थ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कौशलेंद्र द्विवेदी पर पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे की है जब डॉक्टर अपने घर के बाहर थे। उसी दौरान सोहागपुर थाने के एएसआई शुभवंत चतुर्वेदी और प्रधान आरक्षक हरेंद्र सिंह वहां पहुंचे और डॉक्टर से पूछताछ शुरू कर दी।

इतनी रात को बाहर क्यों हो?

रात के सन्नाटे में डॉक्टर द्विवेदी से पुलिसकर्मियों ने सवाल किया  इतनी रात को बाहर क्यों बैठे हो? इस पर डॉक्टर ने जवाब देने की कोशिश की, लेकिन बात धीरे-धीरे बढ़ने लगी। मामूली सी पूछताछ विवाद में बदल गई और बहस तेज हो गई।

आधी रात घर के बाहर क्या कर रहे हो

डॉक्टर द्विवेदी के जवाब से नाराज पुलिसकर्मियों ने अचानक मारपीट शुरू कर दी। डॉक्टर को उनके ही घर के सामने लात-घूंसों से पीटा गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने जानवरों की तरह डॉक्टर को पीटा, इस दौरान उनकी पत्नी और पिता ने बचाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं रुके।

पत्नी-पिता के सामने पीटा

डॉक्टर के शोर सुनकर उनकी पत्नी और पिता बाहर आए, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। आरोप है कि कुछ और पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गए और सभी ने मिलकर डॉक्टर को जमकर पीटा। इसके बाद उन्हें जबरन थाने ले जाया गया और वहां भी उनकी पिटाई जारी रही।

डॉक्टर ने सुनाई आपबीती

बुरी तरह घायल डॉक्टर को बड़ी मुश्किल से परिजनों ने थाने से निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टर द्विवेदी ने बयान दिया कि उनकी कोई गलती नहीं थी, उन्होंने पुलिस के सवाल का जवाब भी दिया था और अपने घर जाने की बात कही थी। बावजूद इसके पुलिस ने उनके साथ क्रूरता की हदें पार कर दीं।

यह भी पढ़ें...ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने दबोचा, बैंक खाते फ्रीज

अधिकारियों के बयान में विरोधाभास

जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी ने बताया कि मारपीट अस्पताल परिसर के बाहर हुई है और कारण की जानकारी नहीं है। वहीं, पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी हुई थी। दोनों पक्षों को चोटें आई हैं और एमएलसी कराई गई है।

यह भी पढ़ें...टेंट सिटी कंपनी ने कारोबारी की बोट ली और पहुंचाया नुकसान, पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

shahdol | MP News

MP News मेडिकल कॉलेज shahdol शहडोल जिला अस्पताल