छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए गजानंद एप के मुख्य संचालक नंदलाल लालवानी और उनके बेटे गोविंद लालवानी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों तिल्दा नेवरा के वार्ड नंबर 3, एसबीआई बैंक के सामने रहने वाले हैं। पुलिस ने इनसे तीन मोबाइल फोन और दो आधार कार्ड बरामद किए हैं। साथ ही, सट्टे के लेन-देन में इस्तेमाल हुए 600 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... पुलिस आरक्षक को आया गुस्सा तो BJP जिला उपाध्यक्ष पर चला दी गोली
जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि इसी मामले में पहले ही चार सटोरियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनसे सात मोबाइल फोन और 1.20 लाख नकद जब्त किए गए थे। जांच और तकनीकी विश्लेषण के बाद नंदलाल और गोविंद की संलिप्तता सामने आई, जिसके आधार पर इन्हें हिरासत में लिया गया। दोनों के खिलाफ तिल्दा नेवरा थाने में जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... जिसे मृत मानकर खुदवा दी गई कब्र...वो युवती 9 महीने बाद लौटी ज़िंदा!
पहले हर्ष पंजवानी को किया था गिरफ्तार
इससे पहले, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने 2 अप्रैल को
वार्ड नंबर 6 में एक मकान पर छापा मारा था। इस दौरान यहां से हर्ष पंजवानी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से चार मोबाइल फोन, 60,000 नकद, चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड और सट्टे का हिसाब-किताब बरामद हुआ था। हर्ष से पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर 9 अप्रैल को तीन अन्य आरोपियों खूबीराम पटेल, सोनू उर्फ शिवा सेन, और शैलेंद्र सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए।
ये खबर भी पढ़ें... बलरामपुर आरक्षक की हत्या मामले में 4 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
लोगों के आधार कार्ड का दुरुपयोग
जांच में खुलासा हुआ कि नंदलाल लालवानी विभिन्न लोगों के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर फर्जी मोबाइल नंबर हासिल करते थे, जिनका इस्तेमाल गजानंद एप के संचालन में किया जाता था। जब्त मोबाइल फोन के तकनीकी विश्लेषण से गोविंद की भूमिका भी उजागर हुई। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस इस रैकेट के अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर, 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी
father | Son | online betting | Raipur | ऑनलाइन सट्टा | खरोरा पुलिस