Shahdol Regional Industry Conclave : मध्य प्रदेश में सातवां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव संपन्न हो गया है। इसका आयोजन शहडोल में किया गया। सम्मेलन के समापन के बाद सीएम मोहन यादव ने निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी। इन निवेशों से शहडोल में विकास की गति बढ़ेगी। मध्य प्रदेश में जल्द ही 102 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार 16 जनवरी को इन्हें 401 एकड़ भूमि आवंटन पत्र वितरित किए। शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि इन 102 औद्योगिक इकाइयों में 3 हजार 500 करोड़ रुपए का निवेश अनुमानित है। इन इकाइयों में 31 हजार से अधिक युवाओं को सीधे रोजगार मिलेगा।
विदेशों से भी आएंगे उद्यमी
मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए सीएम मोहन यादव लगातार प्रयास कर रहे हैं। हर रीजन में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित कर उद्योगपतियों और युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया जा रहा है। दूसरे राज्यों और विदेशों से भी उद्यमियों को बुलाकर मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास की संभावनाओं और सरकारी नीतियों से अवगत कराया जा रहा है। सरकार के इन प्रयासों के नतीजे औद्योगिक इकाइयों के रूप में सामने आ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 : घर खरीदने पर मिलेगी जोरदार सब्सिडी
मध्य प्रदेश में टोरेंट पावर करेगा 18,000 करोड़ का निवेश
3 नए इंडस्ट्रियल एरिया की घोषणा
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों की घोषणा की है। इसमें ब्यौहारी तहसील के मऊ में 37 एकड़ में नया औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा। उमरिया जिले की चंदिया तहसील स्थित लोधा गांव में 12 एकड़ में नया औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा। साथ ही अनूपपुर जिले के बरगवां गांव में 11 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
क्या है उमंग शिक्षा हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम जिसकी CM ने की घोषणा?
CM मोहन यादव करेंगे सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमिपूजन
ये निवेशक हुए शामिल
मोहन सरकार ने 16 जनवरी को शहडोल में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का आयोजन किया है। इसमें एमपी-सीजी, यूपी और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से निवेशक शामिल हुए। बड़े औद्योगिक घरानों की बात करें तो टोरेंट पावर लिमिटेड, शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड, रामा सीमेंट इंडस्ट्रीज, जेएमएस माइनिंग, बजरंग पावर लिमिटेड, एसएम परिमल प्रोसेस, रिलायंस इंडस्ट्री, ओरिएंट पेपर, एसीसी सीमेंट, आरके ग्रुप रायपुर, महावीर कोल रिसोर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं। इस दौरान सीएम ने कुछ उद्यमियों से वन टू वन चर्चा भी की।