/sootr/media/media_files/2024/11/05/1T9jwMio9NSp7UK0iQA6.jpg)
संडे था तो सबका मूड बना- चलो पिज्जा खाते हैं। बड़े शौक से शहर के एक बड़े होटल से पिज्जा मंगाया गया, मगर घर वालों का मूड तो खराब हो गया जब पिज्जा बॉक्स खोला गया। सब हैरान, क्योंकि पिज्जा पर कीड़े रेंग रहे थे। जब इसकी शिकायत होटल से की गई तो वहां से जो जवाब मिला उसे सुनकर तो आप भा माथा ठोक लेंगे, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
मामला शहडोल का है जहां इतवारी इतवारी मोहल्ला निवासी रोहन बर्मन ने स्टेडियम रोड पर स्थित डी लाइट काफी एंड रेस्टोरेंट से पिज्जा ऑर्डर किया था। घर लौटकर जैसे ही पिज्जा का डिब्बा खोला, उनकी आंखों के सामने एक डरावना नजारा था, पिज्जा में ज़िंदा कीड़े रेंग रहे थे।
रोहन और उनके परिवार ने होटल में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन दुकानदार ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि, मौसम में परिवर्तन की वजह से कीड़े अपने आप ही पिज्जा में आ गए होंगे। ग्राहक की शिकायत को इस प्रकार हल्के में लेना खाद्य सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाता है।
बड़ी खबर : जयश्री गायत्री डेयरी के प्रोडक्ट में मिली जानवरों की चर्बी!
दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री पर कोई नियंत्रण नहीं
स्थानीय निवासियों का कहना है कि शहडोल में दूषित खाद्य पदार्थों की समस्या बढ़ती जा रही है। कई दुकानों पर निरीक्षण न होने से लोगों को अनजाने में अस्वच्छ भोजन परोसा जा रहा है। खाद एवं औषधि निरीक्षक को भी इस मामले की जानकारी दी गई, लेकिन संपर्क करने पर भी अधिकारी का कोई उत्तर नहीं मिला।
कुट्टू के आटे में मिला मल-मूत्र, खाने से बीमार हुए थे 250 लोग
दिवाली पर दिखावा और आम दिनों में लापरवाही
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि विभाग सिर्फ त्योहारों पर कुछ दुकानों पर कार्रवाई करके अपनी जिम्मेदारी निभाता है, जबकि साल के बाकी दिनों में दूषित खाद्य पदार्थों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। अधिकारियों की अनदेखी के कारण आम लोग इसका खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक