/sootr/media/media_files/2025/03/25/H7CuAQOYGCY6N9twP7TB.jpg)
शहडोल के ब्यौहारी में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर (Saraswati Shishu Mandir) में सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी। हमलावरों ने स्कूल के दरवाजे तोड़ दिए, कई रजिस्टर भी जला दिए और भारत माता, अखंड भारत, सरस्वती देवी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीरें जमीन पर फेंक दीं। इसके अलावा, पंखों और अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया गया।
1993 से चल रहा स्कूल
सरस्वती शिशु मंदिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के आनुषांगिक संगठन विद्या भारती से संबद्ध है। ब्यौहारी स्थित में कुल 13 शिक्षक हैं और नर्सरी से लेकर 12वीं तक 280 स्टूडेंट यहां पढ़ाई करते हैं। यह स्कूल साल 1993 से संचालित हो रहा है और इसे स्थानीय संस्कृति और शिक्षा के केंद्र के रूप में देखा जाता है।
भारत माता, पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीरें तोड़ीं
प्राचार्य शिवकुमार पटेल ने बताया कि स्कूल के चार कमरों में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की गई। बदमाशों ने पूजा सामग्री बिखेर दी, संगीत वाद्ययंत्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया और शौचालयों के दरवाजे भी तोड़ दिए। इसके अलावा, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जला दिए गए। साथ ही भारत माता, अखंड भारत, सरस्वती देवी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीरें भी तोड़ दी गई हैं।
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल प्रशासन की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हालांकि स्कूल में CCTV कैमरे नहीं लगे होने के कारण आरोपियों की पहचान करने में कठिनाई आ रही है। साथ ही यह अंदेशा भी नहीं लगाया जा सका की हमला क्यों किया गया है।
यह भी पढ़ें: जिससे संघ की तकरार वही BJP को प्यारा, क्या है साहब की ब्यूटी का राज
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने इस कृत्य को न केवल विद्यालय बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत पर हमला बताया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की और स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की अपील की। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसी घटनाओं से बच्चों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चला है, खबर में अपडेट जारी है।
यह भी पढ़ें: औरंगजेब विवाद पर RSS प्रवक्ता सुनील आंबेकर बोले- हिंसा का समर्थन नहीं
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें