/sootr/media/media_files/2025/07/04/pant-scam-2025-07-04-16-16-25.jpg)
शहडोल के एक सरकारी स्कूल में भ्रष्टाचार का खेल खूब चला। यहां के एक स्कूल में पेंटिंग के नाम पर जो घपलेबाजी हुई है, उसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
शासकीय हाई स्कूल सकंदी में चार लीटर पेंट की पुताई के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री कागजों पर नजर आए। इसके एवज में 1 लाख से ज्यादा का भुगतान स्वीकृत कर लिया गया।
वहीं, इस मामले में शहडोल डीईओ पीएस मरपाचीने कहा कि स्कूल में अन्य कार्य भी कराए गए हैं। उनके भी बिल हैं, लेकिन किसी ने केवल एक बिल ही वायरल किया है।
शिक्षा अधिकारी कागजों में दिखाए मजदूर
मजेदार बात ये है कि प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मरपाची ने कागजों पर दिखाए गए इन नकली मजदूरों के नाम पर कोषालय (सरकारी खजाने) से पूरे 1 लाख 6 हजार 984 रुपए निकलवा लिए।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर चार लीटर पेंट के काम में इतने सारे मजदूरों की क्या जरूरत थी? इसका जवाब सीधा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी ने इसमें घपलेबाजी कर सरकार को चूना लगाया है।
इधर भी घोटाला
शहडोल के ही निपनिया के सरकारी स्कूल में भी इसी तरह घोटाला हुआ। जहां 20 लीटर पेंट के लिए 275 मजदूर और 150 मिस्त्री कागजों पर तैनात हो गए। इनके नाम पर 2 लाख 31 हजार 685 रुपए सरकारी खजाने से पास किए गए।
यह भी पढ़ें..पीएम आवास योजना में घोटाला: मर चुके लोगों के नाम पर निकाल लिए लाखों रूपए, FIR दर्ज
प्रिंसिपल ने बना दी टाइम मशीन
अब आते हैं बिल की टाइमिंग पर। यहां निपनिया सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल टाइम ट्रैवलर निकल गए। 4 अप्रैल को बिल वेरीफाई किया, लेकिन ठेकेदार सुधाकर कंस्ट्रक्शन ने वह बिल 5 मई को तैयार किया। यानी 5 मई को बिल तैयार हुआ और 4 अप्रैल को वापस जाकर वेरीफाई कर दिया।
यह भी पढ़ें...नर्सिंग स्कैम पर HC का सख्त रुख, छात्रों के भविष्य को लेकर जताई चिंता, दिया ये आदेश
सरकारी काम में फोटो अनिवार्य हो गए हैं, लेकिन यहां न काम शुरू होने का फोटो है, न खत्म होने का फोटो है। फिर भी ट्रेजरी ऑफिस ने बिल पास कर दिया, और लाखों रुपए सरकारी खजाने से निकाल लिए गए।
DEO ने कही ये बात
मामले को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल पीएस मरपाची से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल में अन्य कार्य भी कराए गए हैं। 3 लाख स्वीकृत हुए हैं। सिर्फ एक बिल वायरल किया गया है जो कि मिस्त्री व मजदूरों के भुगतान का है। एक और बिल है जो अन्य कार्य कराया गया है उसका है। .
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
shahdol | फर्जी बिल घोटाला | fake bill scam | MP News