झूठे एफिडेविट को लेकर सौरभ शर्मा पर होगी FIR, साथी शरद से IT ने किए घंटों सवाल-जवाब

आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। उसके खिलाफ लोकायुक्त, आयकर विभाग और ईडी जांच कर ही रही हैं। इसके अलावा अनुकंपा नियुक्ति में शपथपत्र में गलत जानकारी देने का मामले में परिवहन विभाग FIR दर्ज करने की तैयारी में है।

author-image
Raj Singh
New Update
Sourabh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के आरटीओ (RTO) के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा अब एक नई समस्या में फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। ग्वालियर (Gwalior) में उसकी अनुकंपा नियुक्ति को लेकर शिकायत की जा रही है। दरअसल, सौरभ ने परिवहन विभाग (Transport Department) में अनुकंपा नियुक्ति लेते वक्त शपथपत्र में एक अहम जानकारी छिपाई थी। उसने अपने बड़े भाई सचिन शर्मा की सरकारी नौकरी की बात छिपाई थी। अब इस मुद्दे को लेकर परिवहन विभाग (Transport Department)  FIR दर्ज करने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा आयकर विभाग की टीम ने करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ के पार्टनर शरद जायसवाल से शनिवार ( 1 मार्च, 2025 ) को अकेले में करीब 5 घंटे पूछताछ की। इस दौरान बैंक ट्रांजैक्शन और उसके नाम पर खरीदी गई संपत्ति को लेकर भी जांच एजेंसी ने सवाल किए।

परिवहन विभाग की शिकायत की प्रक्रिया

परिवहन विभाग (Transport Department) के सूत्रों के अनुसार, भोपाल (Bhopal) से हरी झंडी मिलने के बाद, ग्वालियर (Gwalior) के संबंधित थाने में सौरभ और उसकी मां उमा शर्मा के खिलाफ शिकायत की जा सकती है। यह शिकायत उनकी अनुकंपा नियुक्ति को लेकर की जाएगी, जिसमें शपथपत्र में बड़े भाई की सरकारी नौकरी को छिपाने का मामला सामने आया है।

आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत

इससे पहले, आरटीआई (RTI) कार्यकर्ता संकेत साहू ने 2017 में सौरभ की नियुक्ति को लेकर लोकायुक्त (Lokayukt) में शिकायत की थी। साहू ने दावा किया था कि सौरभ ने शपथपत्र में अपने बड़े भाई सचिन की सरकारी नौकरी छिपाई थी। इसके बाद सौरभ को परिवहन विभाग (Transport Department) में तृतीय श्रेणी पद पर नियुक्ति मिल गई थी। साहू ने सौरभ की नियुक्ति को पूरी तरह से अवैध बताते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।

ये भी खबर पढ़ें... सौरभ शर्मा ने नहीं कबूला आखिर संपत्ति किसकी, तो अब घोषित होगी सरकारी संपत्ति!

आयकर विभाग की जांच

इस बीच, आयकर विभाग (Income Tax Department) ने शनिवार, 1 मार्च 2025 को सौरभ के पार्टनर शरद जायसवाल से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। शरद से कंपनी अविरल और उसके द्वारा किए गए बैंक ट्रांजैक्शन और सौरभ के नाम पर खरीदी गई संपत्ति के बारे में सवाल किए गए। बता दें कि आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम 52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ रुपए के कैश के बारे में भी जांच कर रही है।

ये भी खबर पढ़ें... सौरभ शर्मा मामले में IT को मिले पुख्ता सबूत, सेंट्रल जेल में 6 घंटे तक हुई पूछताछ

ईडी की छापामारी और संपत्तियों की जांच

27 दिसंबर 2024 को, ईडी (ED) ने ग्वालियर के विनय नगर स्थित सौरभ के घर पर छापा मारा था। टीम ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए थे और सौरभ की मां उमा शर्मा द्वारा हाल ही में हाईवे पर करोड़ों की जमीन बेचने की जानकारी भी मिली थी। इसके अलावा, सिटी सेंटर में उमा शर्मा के नाम पर कई संपत्तियां मिलीं, जिनमें एक व्यवसायिक बिल्डिंग भी शामिल थी।

सौरभ शर्मा के खिलाफ अलग-अलग एजेंसियों जांच कर रही हैं। आयकर विभाग (Income Tax Department), लोकायुक्त (Lokayukt) और ईडी (ED) सौरभ और उसके परिवार की संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन के बारे में पूरी जांच कर रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सौरभ शर्मा शरद जायसवाल IT MP News परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा MP आयकर विभाग एमपी परिवहन विभाग मध्य प्रदेश समाचार