कार्यक्रम में न आने पर सीएम से नाराज हुए महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी, मुस्कुराकर मुख्यमंत्री बोले-डांट सुन ली, अब डबल रोटी खाऊंगा

सीहोर में शरद पूर्णिमा महोत्सव के दौरान एक बड़ा विवाद देखने को मिला। दरअसल, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नहीं आने से उत्तम स्वामी महाराज नाराज हो गए और मंच से कहा...

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
sharad-purnima-uttam-swami-maharaj-cm-controversy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सीहोर जिले के महर्षि उत्तम स्वामी आश्रम (Maharshi Uttam Swami Ashram) में शरद पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा घटनाक्रम सामने आया जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

दरअसल, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नहीं आने से महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज (Uttam Swami Maharaj) मंच से नाराज हो गए। उन्होंने नाराजगी भरे स्वर में कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनके पास सेवा प्रकल्प के लिए दो घंटे का वक्त नहीं है, वे हमारे मंच पर नहीं चाहिए।

इसके बाद सीएम मोहन यादव वर्चुअली जुड़े और मुस्कुराते हुए संत से माफी मांगी। सीएम ने माहौल को शांत करते हुए कहा, महाराज जी, हम तो आपके बच्चे हैं, आपसे माफी मांगते रहेंगे। आपने ही तो मुझे इस राजकाज में लगाया है, अब आप ही जानें। सुन ली आपकी डांट...अब आपकी डांट सुनकर डबल रोटी खाऊंगा।

सीएम और महामंडलेश्वर के बीच और क्या बातचीत हुई...चलिए आपको बताते हैं

खबरें ये भी...

नर्मदा किनारे भटकते हैं 8 फीट लंबे अश्वत्थामा, महामंडलेश्वर ईश्वरानंद उत्तम स्वामी का बड़ा दावा

एमपी कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस: सीएम मोहन यादव ने कहा, जनसुनवाई में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

अब जोड़ने की जरूरत नहीं, सीएम तक बात पहुंचाइए

उत्तम स्वामी महाराज ने कहा, "आप मुख्यमंत्री तक ये बात पहुंचाइए। मुख्यमंत्री को आना था, लेकिन शायद उनकी इच्छा या कोई और परेशानी रही होगी, या फिर कोई जरूरी काम आया होगा। हमने तो उनसे कोई बात नहीं की, तपन जी ने की थी। हमने तो उन्हें निमंत्रण भी नहीं भेजा, तपन भौमिक (समिति के अध्यक्ष) ने भेजा था।"

फिर जब किसी ने कहा कि सीएम को ऑनलाइन जोड़ रहे हैं, तो स्वामी जी ने कहा, "नहीं, अब जोड़ने की जरूरत नहीं है।"

स्वामी जी ने आगे कहा, "जिनके पास दो घंटे सेवा प्रकल्प के लिए नहीं हैं, तो ऐसे लोग हमारे मंच पर नहीं चाहिए। चाहे कोई भी हो। आपको राजनीति करनी है, तो आप परिक्रमाएं और प्रशंसा करें, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां जोड़ने की जरूरत नहीं है। आपको यहां आने की जरूरत नहीं है। मेरी मां भगवती बैठी हैं।"

इसके बाद, जब स्वर्गीय प्रभाकर राव केलकर स्मृति में गोवंश आधारित जैविक कृषि पुरस्कार और स्व. भगवतशरण माथुर स्मृति में उत्कृष्ट नर्मदा सेवा पुरस्कार दिए जा रहे थे, तभी मुख्यमंत्री वीडियो कॉल के जरिए जुड़ गए और उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

मुख्यमंत्री ने मांगी माफी

तनाव बढ़ता देख मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़कर सार्वजनिक माफी (Public Apology) मांगी। उन्होंने उत्तम स्वामी महाराज को संबोधित करते हुए कहा, “महाराज जी, आप नाराज मत होइए, हम तो आपके बच्चे हैं। सुन ली आपकी डांट...अब आपकी डांट सुनकर डबल रोटी खाऊंगा।

इसके जवाब में स्वामी जी ने कहा, “आपको कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया था, फिर भी आप नहीं आए, यह अच्छा नहीं लगा। मुख्यमंत्री ने सफाई देते हुए बताया कि वे पहले ही तपन भौमिक को अपने न आने की सूचना दे चुके थे, लेकिन वह संदेश स्वामी जी तक नहीं पहुंचा।

मंच से सीएम और उत्तम स्वामी के बीच की बातचीत

सीएम: महाराज जी, नाराज मत होइए।
उत्तम स्वामी : यह अच्छा नहीं है। आप कार्यक्रम देने के बाद भी नहीं आए। हमको अच्छा नहीं लगा।
सीएम: महाराज जी, आप तो कृपावंत हैं।
उत्तम स्वामी : नहीं-नहीं, ये अच्छा मैसेज नहीं जाता है। अगर आना था तो पहले से आना चाहिए था, नहीं तो नहीं आते।
सीएम: ये तपन जी की गलती है। तपन जी को मैंने बता दिया था। कल रात को ही मेरी बात हो गई थी तपन जी से। मैंने तपन जी को बताया था कि मैं नहीं आऊंगा। आपको इस बारे में कम्युनिकेट नहीं किया, मुझे मालूम नहीं था। (इसके बाद सीएम ने उत्तम स्वामी जी के जयकारे लगवाए)।
सीएम: महाराज जी, हम तो आपके बच्चे हैं।
उत्तम स्वामी : मुझे सच में अच्छा नहीं लगा।
सीएम: महाराज जी, हम तो आपके बच्चे हैं। आपसे तो माफी मांगते रहेंगे। आपने ही इस राजकाज में मुझे लगाया है। ये तो आप जानो। आपने आफत फंसाई है, तो आप ही निपटिए। आप खुश हों या नाराज, ये सब आपके सिर पर है। हमको क्या मालूम? आप ही तो आशीर्वाद देते हैं, "आगे बढ़ो, आगे बढ़ो!" अब मैं आगे बढ़ा हूं, तो भारत माता की जय बोलो।

खबरें ये भी...

देवास कलेक्टर का आइडियाः जॉब पोर्टल का प्रेजेंटेशन सीएम मोहन यादव को आया पसंद, युवाओं को आसानी से मिलेगा रोजगार

उज्जैन कमिश्नर का आइडियाः सीएम मोहन यादव को भाया हर पंचायत में एमएसएमई यूनिट्स का प्रेजेंटेशन, इंदौर को मिलेगा ये फायदा

महोत्सव का 19वां साल

गौरतलब है कि सलकनपुर स्थित उत्तम सेवाधाम आश्रम में रविवार से तीन दिन का शरद पूर्णिमा महोत्सव शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ. राजेंद्र शुक्ल और कई मंत्री-विधायक भी शामिल हुए थे। 

समिति के अध्यक्ष तपन भौमिक ने बताया कि यह महोत्सव का 19वां साल है। इसे समर्पण सेवा समिति और अखिल भारतीय गुरु भक्त मंडल मिलकर आयोजित कर रहे हैं। तीन दिन चलने वाले शरद पूर्णिमा महोत्सव में 1008 महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी महाराज, संत श्री रामदास त्यागी और संपूर्णानंदजी महाराज मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर गोवंश आधारित जैविक कृषि पुरस्कार (Cow-Based Organic Farming Award) और उत्कृष्ट नर्मदा सेवा पुरस्कार (Narmada Seva Award) भी वितरित किए गए।

राजेंद्र शुक्ल सलकनपुर उत्तम स्वामी महाराज मुख्यमंत्री मोहन यादव शरद पूर्णिमा Mohan Yadav सीहोर
Advertisment