ज्योतिरादित्य सिंधिया से की अजीब मांग... राजा साहब! थकान लगती है, शराब सस्ती कर दो...

शिवपुरी में एक शख्स ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से शराब की कीमतें घटाने की मांग की है। नन्हे यादव ने यह पत्र लिखा है कि मजदूरी करने के बाद शराब के सहारे वह अपनी थकान दूर करते हैं

author-image
Sandeep Kumar
New Update
shivpuri jyotiraditya scindia
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शिवपुरी के कोलारस में एक शख्स ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से एक अजीब सी मांग की है। युवक ने शराब की कीमतें कम करने के लिए पत्र लिखा, जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। नन्हे यादव नामक इस शख्स का कहना था कि मजदूरी करने के बाद जब वह थक जाते हैं, तो शराब पीने की जरूरत महसूस होती है। शराब की कीमतें ज्यादा होने के कारण उन्हें यह सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें मानसिक और शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस अजीबो-गरीब मांग को लेकर नन्हे यादव का पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

ये खबर भी पढ़िए...सिंधिया के दरबार में बर्खास्त शिक्षक ने खुद पर डाला केरोसिन, मच गया हड़कंप

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र

नन्हे यादव का पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पत्र के वायरल होने के बाद, लोग अपनी राय दे रहे हैं और इसे लेकर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं। कुछ लोग जहां नन्हे यादव के तर्क को हास्यास्पद मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनकी स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं।  

थकान दूर करने के लिए शराब जरूरी !

नन्हे यादव ने अपनी पत्र में यह कहा कि मजदूरी करने के बाद उन्हें थकान से राहत पाने के लिए शराब की आवश्यकता होती है। हालांकि, शराब की महंगी कीमतों के कारण वे इसे अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं। उनका तर्क यह था कि शराब महंगी होने की वजह से उनके पास मजदूरी बच नहीं पाती, न ही वे भविष्य के लिए पैसे जमा कर पा रहे हैं। साथ ही, उन्हें शराब के बिना सुबह की थकान महसूस होती है और फिर मजदूरी पर भी नहीं जा पाते।

ये खबर भी पढ़िए...IAS की ट्रांसफर लिस्ट में सीएस और सिंधिया का असर, पंगे इतने बड़े कि अमित शाह को सुलझाना पड़े

शिवपुरी के कोलारस में जनता दरबार 

यह घटना उस समय की है जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के कोलारस में एक जनता दरबार लगाया था। इस दरबार में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे, और नन्हे यादव ने इस मंच पर अपनी समस्या पेश की। नन्हे का पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह-तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...रेवंत रेड्डी के बयान पर भड़के सिंधिया, PM मोदी की महमूद गजनवी से की थी तुलना

नन्हे यादव की शराब को लेकर अजीब सी मांग

पत्र में नन्हे ने मांग की कि कोलारस में शराब की कीमतें घटाई जाएं, ताकि मजदूरों को शराब खरीदने में दिक्कत न हो। उन्होंने तो यह तक कह दिया कि अगर राशन और पानी की आपूर्ति बंद भी कर दी जाए, तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बशर्ते शराब सस्ती हो जाए। नन्हे यादव के इस पत्र का मकसद मजदूरों को राहत देना था, ताकि वे अपनी थकान दूर कर सकें और काम करने में सक्षम हो सकें।

ये खबर भी पढ़िए...सिंधिया ने साधा राहुल गांधी पर निशाना बोले-भारत के खिलाफ कौन लड़ता है

केंद्रीय मंत्री सिंधिया की प्रतिक्रिया का इंतजार

हालांकि, इस पत्र को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन यह पत्र निश्चित रूप से चर्चा का विषय बन चुका है। नन्हे यादव का यह आवेदन पत्र समाज के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर रहा है।

 

 

 

मध्य प्रदेश mp hindi news हिंदी न्यूज शिवपुरी न्यूज जनता दरबार ज्योतिरादित्य सिंधिया