सिंधिया ने साधा राहुल गांधी पर निशाना बोले-भारत के खिलाफ कौन लड़ता है

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के 'इंडियन स्टेट' से लड़ने वाले बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इस बयान से विपक्षी दलों का असली चेहरा सामने आया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
rahul-gandhi-indian-state

rahul-gandhi-indian-state

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की उस टिप्पणी की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने भारतीय राज व्यवस्था (Indian State) से संघर्ष की बात की थी। इस बयान के बाद सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस ने अपनी कथनी से विपक्ष को बेनकाब कर दिया है। सिंधिया ने इस बयान को देशविरोधी बताते हुए सवाल किया कि क्या भारत के नागरिक भारतीय संविधान के खिलाफ लड़ रहे हैं।

राहुल गांधी के बिगड़े बोल: हम इंडियन स्टेट से भी लड़ रहे हैं, BJP का पलटवार

सिंधिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सत्ता की प्राप्ति के लिए संविधान का दुरुपयोग किया है और संविधान में किए गए संशोधनों को लेकर कांग्रेस की भूमिका पर निशाना साधा। वहीं, राहुल गांधी के बयान को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि यह बयान दर्शाता है कि कांग्रेस का असली उद्देश्य क्या है और किस तरह से सत्ता की राजनीति के तहत संस्थाओं पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।

राहुल गांधी के बयान पर सिंधिया की प्रतिक्रिया

सिंधिया ने राहुल गांधी के बयान को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह बयान देशविरोधी और संविधान के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ लड़ने वाले केवल आतंकवादी और नक्सली ही हो सकते हैं। सिंधिया ने दावा किया कि पिछले 75 वर्षों में संविधान में किए गए 70 प्रतिशत संशोधन कांग्रेस के शासन में हुए हैं, और यह बदलाव सत्ता प्राप्ति के लिए ही किए गए थे।

राहुल गांधी के बयान पर मचा बवाल, CM मोहन बोले- यह देश विरोधी मानसिकता

कांग्रेस पर संविधान के दुरुपयोग का आरोप

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संविधान का उपयोग केवल अपनी सत्ता को मजबूत करने के लिए किया है। कई बार उन्होंने भारत के संविधान को अपनी मर्जी के हिसाब से बदलने की कोशिश की। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने हालिया बयान में कहा था कि उनकी लड़ाई भाजपा और आरएसएस से नहीं, बल्कि भारतीय राज्य से भी है। इस बयान पर सिंधिया ने उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस ने खुद ही अपनी स्थिति को स्पष्ट कर दिया है।

सांसद आलोक शर्मा के समर्थन में उतरे विधायक आरिफ और आतिफ

ठिठुरते हुए आधी रात को एम्स पहुंचे राहुल गांधी और बोले…

राहुल गांधी कांग्रेस बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज indian state