ठिठुरते हुए आधी रात को एम्स पहुंचे राहुल गांधी और बोले…

राहुल गांधी ने दिल्ली AIIMS के बाहर फुटपाथ पर सो रहे मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने केंद्र और दिल्ली सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि इलाज के लिए इंतजार और ठंड में मरीजों की दुर्दशा सरकार की विफलता है।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
राहुल गांधी 1

राहुल गांधी

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राहुल गांधी ने गुरुवार रात अचानक दिल्ली के AIIMS अस्पताल के बाहर का दौरा किया। यहां उन्होंने उन मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की, जो इलाज के लिए दूर-दराज से आए हैं और सड़कों, फुटपाथों, व सबवे पर रहने को मजबूर हैं। ठिठुरती सर्दी में खुले आसमान के नीचे सो रहे इन लोगों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया।

राहुल गांधी के बयान पर मचा बवाल, CM मोहन बोले- यह देश विरोधी मानसिकता

केंद्र और दिल्ली सरकार पर लगाए आरोप

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता।" उन्होंने केंद्र और दिल्ली सरकार पर इन मरीजों और उनके परिवारों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि सरकारें जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रही हैं।

मंत्री विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर ऐसा क्या कहा कि मच गया सियासी बवाल

राहुल ने सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की

कांग्रेस ने इस दौरे की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इलाज के लिए महीनों तक इंतजार करना और ठंड में फुटपाथ पर रहना दिल्ली AIIMS की हकीकत बन गई है। राहुल गांधी ने मरीजों की दुर्दशा को उजागर करते हुए सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

MP में BJP विधायक ने साथी MLA को फोटो से हटाया, कांग्रेस ने कसा तंज

मोदी और दिल्ली सरकार पर कांग्रेस का हमला

इस दौरे के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि दोनों सरकारों ने मरीजों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। राहुल गांधी का यह दौरा उनकी संवेदनशील छवि को और मजबूत करता है और जनता की समस्याओं को लेकर उनकी गंभीरता को दर्शाता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

राहुल गांधी कांग्रेस National News दिल्ली सरकार BJP दिल्ली न्यूज AIIMS Delhi