शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में लगी आग, बाघ-शावकों को बचाने में जुटा वन विभाग

आग माधव टाइगर रिजर्व के पूर्वी हिस्से में लगी थी, जहां तीन व्यस्क बाघ और दो छोटे शावक सक्रिय रूप से घूम रहे थे। इस इलाके में आग लगने से वन्यजीवों के जीवन को गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
shivpuri-madhav-tiger
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP NEWS: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव टाइगर रिजर्व के पूर्वी हिस्से में शनिवार को आग भड़क गई। जिससे यहां के वन्यजीवों, बाघों और शावकों के जीवन पर खतरा मंडराने लगा। तेज गर्मी और सूखी पत्तियों के कारण जंगल में आग तेजी से फैलने लगी। आग की सूचना मिलते ही पार्क प्रशासन ने तुरंत स्थिति पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। रेंजर के अनुसार, अब तक आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।

आग का फैलाव और वन्यजीवों की सुरक्षा

आग माधव टाइगर रिजर्व के पूर्वी हिस्से में लगी थी, जहां तीन व्यस्क बाघ और दो छोटे शावक सक्रिय रूप से घूम रहे थे। इस इलाके में आग लगने से वन्यजीवों के जीवन को गंभीर खतरा मंडरा रहा है। वन विभाग ने तुरंत सक्रिय कदम उठाए और आग को नियंत्रित करने के साथ-साथ बाघों और शावकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए। पार्क प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

ये खबर भी पढ़िए... कांग्रेस विधायक हनी सिंह पर भाभी का बड़ा आरोप- पति को भेजा नशामुक्ति केंद्र, संपत्ति भी हड़पी!

ये खबर भी पढ़िए... सागर में अतिक्रमण न हटाने पर हाईकोर्ट सख्त, कलेक्टर तलब

ये खबर भी पढ़िए... यौन उत्पीड़न पर अब कलकत्ता हाईकोर्ट फैसला, नाबालिग के ब्रेस्ट छूना रेप नहीं

आग बढ़ने के कारण और उपाय

गर्म मौसम और सूखे पत्तों ने जंगल में आग फैलने के खतरे को और बढ़ा दिया था। इन परिस्थितियों को देखते हुए पार्क प्रशासन ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी और आग प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी। अधिकारियों ने आग को पूरी तरह से काबू में करने के लिए हर संभव उपाय अपनाए। रेंजर आरके दीक्षित के अनुसार, आग की शुरुआत पार्क की बाउंड्री के पास किसी जलती हुई बीड़ी या सिगरेट के कारण हुई, जिसे फेंकने से आग भड़क गई थी। आग ने लगभग एक हेक्टेयर क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया था, लेकिन अब तक इसे काबू कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए... महिला की अमानवीयता : मासूम बच्चे की जान डाली खतरे में, बीड़ी पिलाते बनाया वीडियो

माधव टाइगर रिजर्व बाघ शिवपुरी मध्य प्रदेश MP News
Advertisment