/sootr/media/media_files/2025/04/13/OL60IjjIyqZpi9TBbuzs.jpg)
मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जनपद पंचायत पोहरी (Pohri), जिला शिवपुरी (Shivpuri) के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) गिर्राज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह सख्त कदम मंत्री प्रहलाद पटेल की सख्त नारजगी के बाद उठाया गया है। दरअसल सीईओ ने भागीय अनुमति के बिना वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया था और निर्देशों का उल्लंघन किया था।
कार्यक्रम में मंत्री प्रहलाद पटेल ने जताई नाराजगी
गुरुवार को ग्राम देवपुरा में आयोजित जलगंगा संवर्धन अभियान (Jalganga Samvardhan Abhiyan) के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल (Minister Prahlad Patel) मंच से ही बिफर पड़े। उन्होंने सार्वजनिक रूप से अधिकारियों को फटकारते हुए कहा था कि तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो! इस तीखी प्रतिक्रिया के बाद मंत्री मंच छोड़कर गुस्से में कार्यक्रम स्थल से चले गए। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
निर्धारित समय से पहले कराया गया पौधारोपण
विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार वृक्षारोपण की आधिकारिक तिथि 20 जून के बाद तय की गई है, लेकिन सीईओ गिर्राज शर्मा ने इसे समय से पहले ही करा दिया। कार्यक्रम को "जल गंगा संवर्धन अभियान" के नाम पर प्रस्तुत किया गया, जिससे जनता को गुमराह किया गया और मीडिया में भ्रामक संदेश फैलाया गया।
निलंबन का आदेश हुआ जारी
इस अनुशासनहीनता को गंभीर मानते हुए विभाग ने म.प्र. सिविल सेवा नियम, 1966 के तहत गिर्राज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय भोपाल स्थित विकास आयुक्त कार्यालय निर्धारित किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
क्या था पूरा मामला
दरअसल गुरुवार को मंत्री प्रहलाद पटेल एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान पौधारोपण का कार्यक्रम भी रखा था। जिसपर मंत्री भड़क गए और उन्होंने कहा 20 जून के बाद पौधारोपण का सही समय है। इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने सफाई देते हुए कहा कि मंत्री की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि गर्मियों में पौधरोपण क्यों किया जा रहा है, जबकि यह कार्य मानसून के बाद किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: अफसरों पर क्यों तमतमाए मंत्री प्रहलाद पटेल, लिया ये बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला
thesootr links