शिवराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- आदिवासियों के आशियाने तोड़ने वाले अफसरों पर करेंगे कार्रवाई

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास के खिवनी में आदिवासियों से मुलाकात की। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई का वादा किया।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
shivraj-singh-chauhan-punish-officers-devas
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास जिले के खिवनी खुर्द गांव का दौरा किया। उन्होंने उन आदिवासी परिवारों से मुलाकात की, जिनके घर 23 जून को वन विभाग ने अतिक्रमण बताकर तोड़ दिए थे।

मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके साथ है और दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...शिवराज के आश्वासन पर माने आदिवासीः कार्रवाई के विरोध में कर रहे थे सीहोर कलेक्ट्रेट का घेराव

पीड़ित परिवारों के साथ किया भोजन

शिवराज सिंह ने एक पीड़ित परिवार के घर में करीब 15 मिनट बिताए और उनके साथ भोजन किया। इसके बाद, उन्होंने गांव में घूमते हुए वहां के लोगों से करीब 20 मिनट तक संवाद किया। उन्होंने कहा, मैं आपके दुख में साझीदार हूं। हमारी सरकार किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय नहीं होने देगी।

शिवराज ने किया आर्थिक सहयोग और पट्टों का वादा

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों के पुराने कब्जाधारियों को पट्टे देगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सांसद स्वेच्छानुदान से सभी 51 प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, पीड़ितों को टीन शेड, राशन और अन्य जरूरी सामग्री देने के निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़िए...आदिवासी आंदोलन के आगे झुका वन मंत्रालय, वन अधिकार नियम यथावत, PCCF ने जारी किया निर्देश

दोषी अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वन विभाग के कुछ अधिकारियों ने अमानवीय कृत्य किया। सरकार की छवि को खराब करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री से मेरी बातचीत हुई है और हम उन अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही आदिवासियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बड़ा निर्णय: आदिवासी महिलाओं का जशप्योर बनेगा ग्लोबल ब्रांड

वन विभाग ने की थी कार्रवाई

23 जून को, वन विभाग ने खिवनी के आदिवासी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के नाम पर इन परिवारों के घरों को तोड़ दिया था। यह कार्रवाई बारिश के मौसम में की गई थी। इसके कारण स्थिति और भी विकट हो गई थी। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इसके बाद जन आंदोलन और विरोध प्रदर्शन तेज हो गए। खिवनी में 27 और 29 जून को धरने भी आयोजित किए गए थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨

केंद्रिय मंत्री शिवराज सिंह चौहान | SHIVRAJ SINGH CHOUHAN | Devas | Forest Department | encroachment | MP | MP News

MP News मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN MP शिवराज सिंह मध्य प्रदेश Forest Department वन विभाग देवास आदिवासी encroachment अतिक्रमण tribal Devas केंद्रिय मंत्री शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान