/sootr/media/media_files/2025/07/05/cm-vishnudev-sai-decision-jashpure-of-tribal-women-become-global-brand-2025-07-05-16-03-02.jpg)
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से जुड़ी महिला समूह की एक बड़ी सफलता को अब नया आयाम देने की तैयारी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए जशप्योर ब्रांड का ट्रेडमार्क उद्योग विभाग को सौंपने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह कदम इस लोकल ब्रांड को ग्लोबल बनाने की दिशा में एक बड़ा और ठोस प्रयास है।
ये खबर भी पढ़ें... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लगाया “एक पेड़ मां के नाम”
क्या है जशप्योर ब्रांड?
जशप्योर, जशपुर जिले की आदिवासी महिलाओं द्वारा चलाया जाने वाला एक ब्रांड है। इस ब्रांड के तहत महिलाएं प्राकृतिक वनोपज और पारंपरिक अनाज जैसे महुआ, रागी, कोदो, कुटकी आदि से स्वास्थ्यवर्धक खाद्य उत्पाद तैयार करती हैं। इन उत्पादों में न तो कोई रसायन होता है, न ही कृत्रिम रंग या प्रिज़र्वेटिव। साथ ही, ये सस्टेनेबल पैकेजिंग में उपलब्ध होते हैं।
उद्योग विभाग को क्यों सौंपा जा रहा है ट्रेडमार्क?
जशप्योर के उत्पादों की माँग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में इन्हें बड़े स्तर पर उत्पादन और विपणन (मार्केटिंग) की ज़रूरत है। ट्रेडमार्क को उद्योग विभाग को सौंपने से:
उत्पादों का उत्पादन बढ़ेगा, बाजार तक पहुँच आसान होगी, नई तकनीक और मशीनों का उपयोग हो सकेगा, और सबसे अहम – महिला उद्यमिता को और मज़बूती मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें... CCPL के फाइनल में दोनों टीमें बनीं चैंपियन, सीएम विष्णुदेव साय ने सौंपा कप
जशप्योर के प्रमुख उत्पाद कौन से हैं?
महुआ नेक्टर (पेय)
महुआ कुकीज़, कैंडी और लड्डू
रागी और मिलेट से बने पास्ता और स्नैक्स
ढेकी कूटा चावल
महुआ कोकोआ ड्रिंक
ये सभी उत्पाद पूरे भारत में लोकप्रिय हो रहे हैं और अब इन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी ले जाने की तैयारी है।
महिलाओं के लिए रोज़गार का बड़ा साधन
जशप्योर में 90% से अधिक कर्मचारी आदिवासी महिलाएं हैं। वे उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और ब्रांडिंग तक हर स्तर पर काम कर रही हैं। इस पहल ने ना केवल उन्हें रोज़गार दिया है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया है।
ये खबर भी पढ़ें... अजीत जोगी की मूर्ति हटाने के विवाद पर बोले सीएम विष्णुदेव साय
रेयर प्लेनेट के साथ एमओयू – एयरपोर्ट्स पर बिक्री की शुरुआत
जशप्योर के उत्पाद अब देश के 5 प्रमुख एयरपोर्ट्स पर बिकेंगे। इसके लिए रेयर प्लेनेट कंपनी से समझौता (MoU) हुआ है, जिससे इन उत्पादों की ब्रांड वैल्यू और पहुँच दोनों बढ़ेगी।
वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में मिली सराहना
सितंबर 2024 में नई दिल्ली में आयोजित "वर्ल्ड फूड इंडिया" मेले में जशप्योर के स्टॉल को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों और पोषण विशेषज्ञों ने जशप्योर के उत्पादों को सुरक्षित, स्वादिष्ट और उपयोगी बताया।
ये खबर भी पढ़ें... कुनकुरी में CM विष्णुदेव को मात और पाटन में नहीं चला भूपेश का भौकाल
महुआ को शराब नहीं, स्वास्थ्य का स्रोत बनाएंगे- युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन
जशपुर के युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन का कहना है कि महुआ अब सिर्फ पारंपरिक शराब तक सीमित नहीं रहेगा। इसे "फॉरेस्ट गोल्ड" या "ग्रीन गोल्ड" के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा।
अंतिम बात: लोकल से ग्लोबल की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़
जशप्योर ब्रांड अब सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ी परंपरा, महिला शक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गया है। इस नए फैसले से आदिवासी महिलाओं को और अधिक रोज़गार, उद्योग विभाग को बेहतर संसाधन और प्रदेश को एक नया ग्लोबल ब्रांड मिलेगा।
छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय | जशप्योर बनेगा ग्लोबल ब्रांड | आदिवासी महिलाओं का जशप्योर ब्रांड | Mahua products Jashpure brand | Jashpure brand | Jashpur News
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧