आदिवासी सीटों पर कांग्रेस को झटका, धार, रतलाम-झाबुआ में प्रत्याशी उतार रही बाप, जयस भी उतरेगा

आदिवासी सीटों से जयस और भारत आदिवासी पार्टी ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इससे आदिवासी सीटों पर जीत की मंशा के साथ मैदान में उतरी कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। आइए जानते हैं कैसे...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
ईुपपप
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता @ INDORE.  आदिवासी सीटों पर जीत की मंशा के साथ मैदान में उतरी कांग्रेस को जयस ( Jayas ) ( लोकेश मुजाल्दा, विक्रम अछारिया गुट ) और भारत आदिवासी पार्टी ( BAP ) दोनों ही झटका देने जा रहे हैं। द सूत्र से बात करते हुए दोनों ही दलों ने चुनाव मैदान में उतरने की बात कह दी। 

ये खबर भी पढ़िए...संघ के पूर्व प्रचारकों की जनहित पार्टी लोकसभा में उतारेगी प्रत्याशी, इंदौर से अभय जैन मैदान में

बाप झाबुआ सीट से घामड़ को उतार रही है

1. विधानसभा चुनाव 2023 से चर्चा में आई इस पार्टी का एक विधायक सैलाना सीट से कमलेशवर डोडियार है। यह सीट रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट के तहत आती है। इस लोकसभा से बाप इंजीनियर बालूसिंह घामड़ को प्रत्याशी बना रहा है।

2. उल्लेखनीय है कि डोडियार को विधानसभा में 71 हजार से ज्यादा वोट मिले, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के हर्ष गेहलोत को 66601 तो तीसरे नंबर पर बीजेपी को 41584 वोट ही मिले थे। 

3. घामड़ ने हाल ही में पेटलावद से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जहां से बीजेपी की निर्मला दिलीपसिंह भूरिया की जीत हुई, कांग्रेस के वालसिंह मेडा दूसरे नंबर पर रहे थे और घामड़ यहां से 15611 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे। 

4. बाप के प्रदेशाध्यक्ष ईशवरलाल गरवाल ने बताया इसके साथ ही धार सीट पर भी हम प्रत्याशी उतार रहे हैं, प्रत्याशी तय करने के लिए 12 अप्रैल को बैठक करेंगे। मंडला सीट से चरणसिंह ध्रुर्वे को प्रत्याशी बना रहे हैं, जो अभी जनपद अध्यक्ष है।

ये खबर भी पढ़िए...संघ के पूर्व प्रचारकों की जनहित पार्टी लोकसभा में उतारेगी प्रत्याशी, इंदौर से अभय जैन मैदान में

जयस भी धार, खरगोन, झाबुआ सीट पर उतारेगी प्रत्याशी

उधर जयस के लोकेश मुजाल्दा का कहना है कि हम धार आदिवासी सीट पर प्रत्याशी उतार रहे हैं। साथ ही खरगोन और झाबुआ सीट पर भी प्रत्याशी उतारेंगे। पैनल बना हुआ है और हम नामों पर विचार कर रहे हैं। जल्द ही नामों की घोषणा कर देंगे। हालांकि जयस राजनीतिक नहीं होकर सामाजिक संगठन है और इनके प्रत्याशी निर्दलीय ही मैदान में उतरेंगे। 

ये खबर भी पढ़िएखूबसूरत IPS अनु बेनीवाल फिर आईं चर्चा में, जानिए इस बार क्या है वजह

बाप और जयस का आपस में और कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं

बाप के प्रदेशाध्यक्ष गरवाल ने कहा कि कांग्रेस से हमारी कोई बात नहीं हो रही है। इसलिए हम अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं। हालांकि जयस के लोकेश मुजाल्दा से बात हो रही है और वह हमारे प्रत्याशी को समर्थन करेंगे। हालांकि लोकेश मुजाल्दा ने कहा कि हमारी बाप से अभी कोई बात नहीं हुई है, हम अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं, खासकर मालवा की तीनों आदिवासी सीट धार, झाबुआ और खरगोन पर हमारा फोकस रहेगा। 

ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश का मौसम बेईमान - बारिश का अलर्ट जारी, आज भी आंधी चलने और ओले गिरने के आसार

आदिवासी सीटों पर वोट के बिखराव से कांग्रेस को लगेगा झटका

जयस के मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा गुट कांग्रेस के साथ है। लेकिन इसमें भी तीन गुट है और दो अन्य गुट कांग्रेस के साथ नहीं गए हैं। वहीं बाप ने इन विधासनभा चुनाव में राजस्थान और मप्र दोनों जगह अपनी उपस्थिति दर्ज की है। राजस्थान में तीन विधायक चुनकर आए तो मप्र में एक विधायक सैलाना से कमलेशवर डोडियार चुने गए। 

इन आदिवासी सीटों पर यह है कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशी

रतलाम-झाबुआ सीट पर कांग्रेस से पांच बार के सांसद कांतिलाल भूरिया मैदान में है तो बीजेपी से अनिता नाग सिंह चौहान है। धार सीट से कांग्रेस से राधेश्याम मुवाल है, बीजेपी से पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर, वहीं खरगोन सीट से कांग्रेस से पोरलाल खरते हैं और बीजेपी से मौजूदा सांसद गजेंद्र पटेल फिर मैदान में हैं। मंडला सीट से बीजेपी से केंद्रीय मंत्री और हाल ही में विधानसभा चुनाव हारे फग्गन सिंह कुलस्ते मैदान में हैं, वहीं कांग्रेस ने पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम को उतारा है।

कांग्रेस भारत आदिवासी पार्टी जयस Jayas BAP