छतरपुर से श्रृंगार कर आई युवती, भेड़ाघाट में लगाई छलांग, जानें मामला

जबलपुर के भेड़ाघाट में एक युवती ने छलांग लगाकर खुदखुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि छतरपुर में खुद को गोली मारकर सुसाइड करने वाले युवक भोला अहिरवार की गर्लफ्रेंड थी... 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-18T222316.765
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एक युवती श्रृंगार करके जबलपुर के भेड़ाघाट आकर खुदखुशी कर ली है। दरअसल कुछ दिन पहले छतरपुर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले युवक भोला अहिरवार की प्रेमिका ने भेड़ाघाट में आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक जांच-पड़ताल में पता चला है कि मृतका भोला की एक अन्य प्रेमिका थी। छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि मामले की जानकारी हासिल करने के लिए मैं जबलपुर पुलिस से संपर्क में हूं।

ये खबर भी पढ़िए...छतरपुर गोलीकांड— छेड़छाड़ के आरोपी ने चलाई गोली, एक की मौत, युवती व चाचा की हालत गंभीर

भोला की मौत के बाद जबलपुर आई थी प्रेमिका

बताया जा रहा है कि युवती छतरपुर में भोला की मौत हो जाने से दुखी थी। लिहाजा वह घर से भाग गई थी। तभी से उसके परिजन उसे खोज रहे थे। थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई गई थी। श्रृंगार कर वह जबलपुर के भेड़ाघाट पहुंची और छलांग लगा दी। जिस युवती ने भेड़ाघाट में छलांग लगाकर सुसाइड किया वह भोला की अन्य प्रेमिका बताई जा रही है।

बागेश्वर धाम पहाड़ी पर मिली लड़की की अधजली लाश, पुजारी ने देखा था शव

भोला ने क्यों किया था खुदखुशी 

छतरपुर (Chhatarpur ) में रेप पीड़िता और उसके परिवार के तीन लोगों को गोली मारने के आरोपी भोला अहिरवार (Bhola Ahirwar ) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (suicide ) कर लिया। उसने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एसपी को अपनी लोकेशन बताई थी। पुलिस जैसे ही आरोपी तक पहुंची तो उसने घबराकर खुद की कनपटी पर गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।

नाबालिग लड़कों को नंगा कर पीटा, जूते चटवाए, जानें क्या है पूरा मामला

रेप पीड़िता के घर पर भोला ने क्यों चलाई थी गोली

भोला अहिरवार रेप पीड़िता के घर में घुसकर समझौता करने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन परिजन नहीं माने तो उसने गोली चलाकर भाग गया था। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जबलपुर मध्य प्रदेश छतरपुर न्यूज छतरपुर छतरपुर गोली कांड भेड़ाघाट