सीधी में बीजेपी सांसद की बहू पर युवक को रौंदने का आरोप, मौत के बाद मचा बवाल

सीधी में बीजेपी सांसद की बहू की कार से एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने शव रखकर सांसद के घर के सामने किया प्रदर्शन। घटना के बाद बवाल मचा हुआ है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
mp news sidhi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमपी के सीधी से बीजेपी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की बहू की कार से एक्सीडेंट के बाद घायल हुए युवक की शुक्रवार को मौत हो गई।घायल युवक अनिल द्विवेदी की इलाज के दौरान मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने सीधी में सांसद के घर के सामने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने सांसद की बहू पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उनका आरोप है कि बहू कार चला रही थीं, लेकिन FIR ड्राइवर पर दर्ज की गई है।

2 अप्रैल को कॉलेज जाते वक्त हुआ था हादसा

घटना 2 अप्रैल की है, जब अनिल द्विवेदी अपने दोस्त के साथ कॉलेज जा रहा था। उसी दौरान एक कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। ये कार सीधी सांसद की बहू की थी उस दौरान वे ही कार चला रहीं थी। घटना में अनिल और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शुरुआत में उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया, बाद में जबलपुर और नागपुर रेफर किया गया। एक सप्ताह तक इलाज के बाद रीवा में युवक की मौत हो गई।

कार सांसद के बेटे के नाम

नंबर MP 17 JE 5613 की कार को लेकर परिजनों का आरोप है कि परिजनों ने बताया कि दुर्घटना में शामिल कार सांसद के बेटे डॉ. अनूप मिश्रा के नाम पर है। उनका कहना है कि घटना के समय कार सीधी सांसद की बहू चला रही थी। लेकिन पुलिस ने मामले में ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। परिजनों की मांग है कि असली दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

कांग्रेस ने बोला हमला

घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सांसद पर हमला बोला है। एक्स पोस्ट में एमपी कांग्रेस ने लिखा कि सत्ता के जोर में अब भाजपा के जनप्रतिनिधि लोगों को कुचल रहे और इस पर भी मानवीयता नहीं दिखा रहे।

एफआईआर ड्राइवर पर क्यों: परिजन

अनिल के परिजन बोले जब तक बहू पर मामला दर्ज नहीं होगा, शव नहीं हटाएंगे। शव के साथ चक्काजाम कर रहे परिजनों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक सांसद की बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती, वे प्रदर्शन जारी रखेंगे और शव नहीं हटाएंगे। परिजनों का कहना है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने करीब 2 घंटे की समझाईश के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया।

अनूप मिश्रा ने दी सफाई-पत्नी नहीं चला रही थीं कार

सीधी सांसद के बेटे डॉ. अनूप मिश्रा ने दुर्घटना को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि हादसे के वक्त उनकी पत्नी बीना मिश्रा कार नहीं चला रही थीं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के पैर में फ्रैक्चर है और वह पिछली सीट पर बैठी थीं। कार को उनका ड्राइवर चला रहा था। अनूप मिश्रा ने यह भी कहा कि दुर्घटना के बाद घायल युवक को उनके नर्सिंग होम लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिटी स्कैन के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

सांसद राजेश मिश्रा बोले –बहू पर झूठा आरोप

सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने भी मामले में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बहू बीना मिश्रा गाड़ी नहीं चला रही थीं। लोग इस दुखद घटना पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरा लगा है और जांच कराई जा सकती है। साथ ही मृतक के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि जब युवक रीवा के अस्पताल में भर्ती था, तब वे स्वयं उसे देखने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: नाबालिग की सगाई में पहुंचे बीजेपी नेता ज्ञानसिंह गुर्जर, तस्वीर से मचा सियासी घमासान

डीएसपी ने कहा–नामजद होगी एफआईआर

सीधी डीएसपी गायत्री तिवारी ने बताया कि पहले मामले में सामान्य एक्सीडेंट की एफआईआर दर्ज की गई थी। अब मृतक की पहचान हो चुकी है, इसलिए एफआईआर में नाम जोड़े जाएंगे। हालांकि, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी की प्रक्रिया प्रचलन में है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सांसद राजेश मिश्रा की बहू बीना मिश्रा के खिलाफ बीएनएसएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें धारा 281, 125ए और 106/1 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें...सीधी में पत्रकार रवि पाण्डेय के घर आगजनी का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सीधी राजेश मिश्रा sidhi MP News बीजेपी सांसद मध्य प्रदेश Accident