MP में बड़ा हादसा, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 की मौत

मध्य प्रदेश के सिहोरा के पास प्रयागराज से वापस आ रही आंध्रप्रदेश की एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में सात लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है।

author-image
Neel Tiwari
एडिट
New Update
sihora-bus-accident-prayagraj-andhra-pradesh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सिहोरा से लगभग 5 किलोमीटर पहले मोहला बरगी हाईवे में एक रॉन्ग साइड से आते हुए ट्रक की श्रद्धालुओं से भरे ट्रैवलर से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कुछ अन्य घायल अभी भी ट्रैवलर में फंसे हुए हैं।

खबर यह भी- भोपाल में सड़क हादसा, घायल जिला शिक्षा अधिकारी की मौत

7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही हुई मौत

जबलपुर के पास सिहोरा से लगभग 5 किलोमीटर पहले मोहला बरगी हाईवे पर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रैवलर एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। गलत साइड से आ रहे ट्रक ने ट्रैवलर को इतनी जोरदार टक्कर मारी की ट्रैवलर के लगभग परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ घायल अभी भी ट्रैवलर में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए ट्रैवलर के पार्ट्स को काटकर उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है।

खबर यह भी- सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रेलर ने छह लोगों की ली जान

कलेक्टर एसपी सहित अधिकारी पहुंचे मौके पर

हादसे की जानकारी मिलते ही जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना सहित पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। ग्रामीण एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सिहोरा थाने से 5 किलोमीटर पहले मोहला बरगी हाईवे में एक ट्रक के रॉन्ग साइड आ जाने पर उसकी श्रद्धालुओं से भरे ट्रैवलर से भिड़ंत हो गई। यह श्रद्धालु प्रयागराज से आ रहे थे और दक्षिण भारत की ओर जा रहे थे। इस हादसे में घायल हुए लोगों की जानकारी पुलिस जल्द ही साझा करेगी।

खबर यह भी- सागर में सड़क हादसा, 4 मजदूरों की मौत, बोलेरो के उड़ गए परखच्चे

मृतकों और घायलों की सूची

मेडिकल कॉलेज में एडमिट घायलों के नाम-

  • नवीनाचार्य 51वर्ष
  • बालकृष्ण 63 वर्ष

मृतकों के नाम

  • राजू 60 वर्ष
  • बी संतोष 48 वर्ष
  • जी आनंद
  • शशि
  • मल्लेश
  • रवि
  • प्रसाद

आईजी अनिल कुशवाहा पहुंचे मौके पर

आईजी अनिल कुशवाहा ने बताया कि आज सुबह 8:30 बजे  के आसपास  एक दुखद घटना हुई जिसमें एक ट्रैवलर टेंपो और ट्रक की टक्कर हो गई। टेंपो में सवार हैदराबाद के लोग प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके वापस लौट रहे थे तभी एक ट्रक से उनकी भीषण टक्कर होने से दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए, जिसमें ट्रैवलर टेंपो में मौजूद न लोगों में से सात की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दो व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि वह ट्रक जबलपुर  का था जिसमें पुट्टी भरी हुई थी और वजन ज्यादा होने के कारण कयास यह लगाए जा रहे हैं कि ट्रक का आगे का टायर फट जाने से यह हादसा हुआ है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह  भयावह दुर्घटना के मूल कारण क्या है। टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रक मालिक से बात करने के बाद अब ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। हालांकि इसके विपरीत कुछ देर पहले जबलपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने यह बताया था कि ट्रक सहित ट्रक ड्राइवर भी पुलिस की गिरफ्त में है।

स्थानीय लोगों ने बताया भीषण था हादसा

जबलपुर सिहोरा के पास नेशनल हाईवे पर आज सुबह लगभग 9:00 ग्राम मौला वर्गी के बीच में नहर के पुल के पास टेंपो ट्रैवलर एवं ट्रक आमने-सामने टकरा गए जिसमें टेंपो ट्रैवलर में सवार नौ व्यक्तियों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई। घायल 2 व्यक्तियों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय प्रशासन और जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय और एसडीएम श्री रुपेश सिंघाई तुरंत मौके पर पहुंचे अमृत व्यक्तियों को सिहोरा अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया है । बताया जा रहा है कि वह कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है वे डेड बॉडी लेने के लिए आंध्र प्रदेश से रवाना हो चुके हैं

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

latest news प्रयागराज महाकुंभ 2025 कुंभ 2025 सिहोरा सड़क हादसा मध्य प्रदेश MP News जबलपुर न्यूज