MP NEWS: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों को छोड़कर अपने भतीजे के साथ भाग जाने का खौफनाक कदम उठाया। इस घटना ने चाची भतीजे के रिश्तों को भी शर्मसार कर दिया है।
महिला के पति का आरोप
महिला का पति मनीष अहिरवार, जो इस हादसे का शिकार हुआ है। मनीष ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे उसकी पत्नी, राजकुमारी अपने भतीजे के साथ फरार हो गई। साथ ही उसने 50 हजार रुपए नकदी और 2 लाख रुपए के जेवरात भी घर से चुराए थे।
ये खबर भी पढ़िए... सिंगरौली के कई गांव में बस गए 'मुआवजा माफिया', यूक्रेन तक से आए लोग
ये खबर भी पढ़िए... एमपी में लागू हुई नई व्यवस्था, योजनाओं का लाभ लेने के लिए करना होगा ये काम
पत्नी और भतीजे पर पहले से था शक
मनीष ने पुलिस को बताया कि जब उसकी नींद खुली तो पत्नी को कमरे में नहीं पाया और पूरे घर में उसे तलाश किया। इसके बाद मनीष ने देखा कि न तो उसकी पत्नी घर में थी और न ही भतीजा। साथ ही घर में रखे जेवरात और कैश भी गायब थे। मनीष ने बताया कि उसे पहले से ही पत्नी और भतीजे पर शक था, लेकिन उसने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा भतीजे के साथ फरार हो जाएगी। मनीष ने पुलिस से मामले की शिकायत की है और पत्नी-भतीजे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर की लैब की फर्जी रिपोर्ट बना उज्जैन की दवा कंपनी दानिश हेल्थकेयर ने कर दी लाखों की पैरासिटामोल टैबलेट सप्लाई
बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल
मां के इस तह से जाने के बाद बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मनीष की तीनों बच्चियां अब अकेली और असहाय हैं, और उनकी दुनिया पूरी तरह से उजड़ चुकी है। बच्चियों की स्थिति देखकर किसी भी इंसान का दिल पसीज जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए... विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना: MP के सामान्य वर्ग के छात्रों को सरकार से आर्थिक मदद