बागेश्वर धाम में भजन गाने के बाद बदली आदिवासी गायक की किस्मत, अब T-Series से मिला ऑफर

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले गायक अमित धुर्वे हाल ही में वायरल हो गए हैं। उन्हें बागेश्वर धाम के मंच पर गजल गाने के दौरान लोगों की नजरों में आए।

author-image
Dablu Kumar
New Update
dhirendra shastri adivasi gayak
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Khargone. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले गायक अमित धुर्वे वायरल हो गए हैं। हाल ही में बागेश्वर धाम के मंच पर गजल गाने के दौरान वह लोगों की नजर में आए थे। अब उन्हें कनाडा से लेकर फेमस म्यूजिक कंपनी T-Series से ऑफर मिल चुके हैं। 

हाल ही में एक सेवादार ने बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अमित धुर्वे की गजल शैली में भजन गाने वाली एक रील दिखाई। उनकी भक्ति भरी आवाज सुनकर महाराज शास्त्री बेहद प्रसन्न हुए और तुरंत ही अमित धुर्वे के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की। कुछ ही दिनों में महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने खुद ही अमित से संपर्क किया और उन्हें नवरात्रि कथा महोत्सव में आमंत्रित किया।

ये भी पढ़िए... धीरेंद्र शास्त्री के कन्वर्टेड मुसलमान वाले बयान पर तंज, यूपी AIMIM अध्यक्ष शौकत अली बोले-अतीत में ये भी मुसलमान थे

बागेश्वर धाम चैनल पर लाइव प्रसारण

नवरात्रि कथा के दौरान जब आदिवासी गायक अमित धुर्वे ने भजन गाया, तो बागेश्वर महाराज उनकी आवाज से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें आशीर्वाद देते हुए मंच प्रदान किया। बागेश्वर धाम चैनल पर उनके भजन का लाइव प्रसारण हुआ। जिसके बाद वह और भी ज्यादा फेमस हो गए। अमित अब अपनी क्षेत्रीय पहचान से बाहर निकलकर पूरे देश में मशहूर हो गए।

ये भी पढ़िए... सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लॉन्च किया चैटबॉट

गायक अमित धुर्वे हुए वायरल वाली खबर पर एक नजर

  • गायक अमित धुर्वे की पहचान: अमित धुर्वे, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, और हाल ही में बागेश्वर धाम के मंच पर गजल गाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

  • बागेश्वर महाराज से संपर्क: एक सेवादार द्वारा अमित की गजल शैली की भजन रील दिखाने के बाद, बागेश्वर महाराज ने उन्हें नवरात्रि कथा महोत्सव में आमंत्रित किया और मंच पर प्रदर्शन का अवसर दिया।

  • लाइव प्रसारण से प्रसिद्धि: नवरात्रि कथा के दौरान अमित का भजन बागेश्वर धाम चैनल पर लाइव प्रसारित हुआ, जिससे वह राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हो गए।

  • टी-सीरीज और संस्कार चैनल का प्रस्ताव: बागेश्वर महाराज की कृपा से अमित को टी-सीरीज और संस्कार चैनल से भजन गाने के प्रस्ताव मिले, जिनका प्रसारण जल्द ही होगा।

  • परिवार की हारमोनियम यात्रा: अमित का परिवार पीढ़ियों से हारमोनियम सुधारने का काम करता आया है, और इसी हारमोनियम की तानों से उनकी भक्ति यात्रा की शुरुआत हुई।

ये भी पढ़िए... बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उठाई बुंदेलखंड राज्य की मांग, जानें और क्या बोले

संस्कार चैनल के सीईओ ने नोएडा बुलाया

अमित धुर्वे ने कहा- कल तक हम उन चैनलों को मोबाइल पर देखते थे, जहां बड़े कलाकार भजन गाते थे। मन में एक उम्मीद थी कि एक दिन हम भी वहां पहुंचेंगे। आज बागेश्वर महाराज की कृपा से यह सपना सच हुआ।

गायक अमित धुर्वे ने बताया कि 22 सितंबर को बागेश्वर महाराज जी ने उन्हें मंच पर प्रदर्शन करने का अवसर दिया और उसी रात से उन्हें शुभकामनाओं के लिए फोन आने लगे। महाराज की कृपा से अमित को बड़े मंचों पर गाने के अवसर मिले। संस्कार चैनल के सीईओ मनोज त्यागी ने उन्हें नोएडा स्थित स्टूडियो बुलाया, जबकि टी-सीरीज ने भी उन्हें भजन गाने का प्रस्ताव दिया, जो जल्द उनके चैनल पर प्रसारित होगा। 

ये भी पढ़िए... बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उठाई बुंदेलखंड राज्य की मांग, जानें और क्या बोले

हारमोनियम सुधारने का काम करता है परिवार

अमित धुर्वे खरगोन जिले के महेश्वर नगर में स्थित एक आदिवासी परिवार से हैं। महेश्वर नगर मां नर्मदा के किनारे बसा हुआ है। उनका परिवार पीढ़ियों से हारमोनियम सुधारने का काम करता आया है। इसी हारमोनियम की तानों से शुरू हुई उनकी भक्ति यात्रा आज बागेश्वर महाराज जी के आशीर्वाद से पूरे देश में गूंज रही है।

 

 

पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री T-Series आदिवासी गायक अमित धुर्वे
Advertisment