साठ साल का चोर पलक झपकते चटकाता था घरों के ताले, पुलिस से बचने नहीं रखता था मोबाइल

राजधानी भोपाल की पुलिस की नाक में दम करने वाले एक शातिर और अनुभवी चोर को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया। साठ वर्षीय यह चोर राजधानी के अलग-अलग थानों में लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इसके पास से 6 लाख रुपए का सामान भी जब्त किया गया है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
60 साल का चोर

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
00:00/ 00:00

BHOPAL. राजधानी भोपाल की पुलिस की नाक में दम करने वाले 60 साल के शातिर चोर को पुलिस ने आखिरकार दबोच ही लिया। यह शातिर चोर राजधानी के अलग-अलग थानों में लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

पुलिस को इस चोर के पास से छह लाख रुपए का चोरी का सामान भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। राजधानी के कई थानों की पुलिस इसकी तलाश में थी। इसके पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

पिपलानी पुलिस के मुताबिक, 60 वर्षीय शातिर चोर इलियास खान अपने एक साथी आसिफ के साथ राजधानी के पॉश इलाकों में लंबे समय से चोरियां कर रहा था। बीते महीने दोनों ने पिपलानी थाना क्षेत्र के दो घरों के ताले तोड़कर चोरी की थी। इस मामले में पुलिस ने आसिफ को पकड़ा था। उससे कड़ी पूछताछ के बाद शातिर चोर दबोचा गया।

यह खबरें भी पढें...

युवाओं के लिए LIC कंपनी में काम करने का मौका, 28 जून तक इस लिंक से करें आवेदन

उत्तर भारत में भीषण गर्मीः उमस और पसीने से अभी नहीं मिलेगी चार दिन ओर राहत

ताले तोड़ने में माहिर है 60 साल का चोर

पुलिस सूत्रों की माने तो पकड़ा गया साठ वर्षीय इलियास खान लंबे समय से राजधानी के पॉश इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। वो घरों के ताले तोड़ने में माहिर बताया जाता है। उसके खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्जनभर चोरियों के मामले दर्ज है।

यह खबरें भी पढें...

WTC Final : दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

अब बच्चा गोद लेने वाली महिला कर्मचारियों को भी मिलेगा मातृत्व अवकाश

न जेब में मोबाइल न बाइक पर नंबर

लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना इलियास पुलिस को चकमा देने में भी माहिर बताया जा रहा है। यह शातिर चोर पुलिस से बचने के लिए मोबाइल का उपयोग नहीं करता था। साथ ही इसकी बाइक पर आगे और पीछे नंबर प्लेट तक नहीं लगी हुई है। इसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

भोपाल Bhopal पुलिस राजधानी भोपाल बाइक मोबाइल पूछताछ शातिर चोर