/sootr/media/media_files/2025/06/14/J3uV5tVZazo1ottbihZj.jpg)
Photograph: (the sootr)
आज का मौसमः चिलचिलाती धूप,बादल और उसके कारण उपजी उमस भरी गर्मी फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। आने वाले तीन से चार दिन मध्यप्रदेश के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्य इसी प्रकार भीषण गर्मी से परेशान होंगे।
जून के शुरुआती दिनों में भले ही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली हो, लेकिन दूसरा सप्ताह लोगों के पसीने छूटा रहा है। मध्य प्रदेश के साथ ही पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी और उमस की चपेट में है।
इस भीषण गर्मी के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है> इस अनुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर भारत में मानसून की आमद 15 से 20 जून के बीच होने की संभावना है।
नया सिस्टम एक्टिव, तीन से चार दिन में राहत की उम्मीद
आईएमडी के अनुसार बंगाल की खाडी में शनिवार से एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके अगले 48 से 72 घंटों के बीच मजबूर होकर आगे बढ़ने की संभावनाएं है। इस सिस्टम के कारण देश के उत्तर पूर्वी हिस्सों में गर्मी से राहत की उम्मीद है। इस दौरान इस हिस्से में बारिश का दौर प्रारंभ हो जाएगा।
17 से 21 के जून बीच मानसून ओडिशा, बिहार, छत्तीशगढ़ और मध्य प्रदेश होते हुए आसपास के राज्यों तक पहुंचेगा। इस दौरान भीषण गर्मी से जूझते मध्य व उत्तर भारत को राहत मिलने की उम्मीदें जताई जा रही हैं।
/sootr/media/media_files/2025/06/14/2xb4XqXtlEiuXNor4ZS3.jpg)
यह खबरें भी पढें...
मध्य प्रदेश: बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 महिला नक्सली समेत चार ढेर
रेलवे ने जबलपुर रूट की इस ट्रेन के समय में किया बदलाव, नया टाइम टेबल 13 जून से लागू
19 से 21 जून तक उत्तर भारत में पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग के दावे के अनुसार पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार में मानसून की इंट्री 16 से 18 तक होने की उम्मीद है। इधर पूर्वी व मध्य उत्तरप्रदेश में यह 20 से 25 जून के मध्य पहुंचेगा। इसी प्रकार मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में इसकी इंट्री 19 से 21 जून के बीच हो सकती है। 21 जून के बाद यह प्रदेश के मध्य व पश्चिमी हिस्से तक सक्रिय होगा।
25 जून के बाद मानसून देश के पश्चिमी हिस्से में आदम देगा, इस बार मौसम विभाग सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद जता रहा है। लेकिन मानसून की इंट्री से जुडे उसके दावे बार-बार गलत साबित हो रहे है। पूर्व में आईएमडी ने देश में समय से पहले मानसून की इंट्री का अनुमान लगाया था जो गलत साबित हुआ है।
यह खबरें भी पढें...
हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होने पर जताई कड़ी नाराजगी
ITR भरने की तारीख बढ़ने से रिफंड और ऑडिट रिपोर्ट पर पड़ेगा असर
अभी भीषण गर्मी से जूझ रहा पूरा हिंदी भाषी बेल्ट
देश में इस समय भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। सबसे अधिक परेशानी देश के पश्चिमी इलाके में देखी जा रही है। यहां राजस्थान के कई जिलों में पारा 45 से 50 डिग्री तक पहुंच रहा है। श्रीगंगानगर में पारा 49 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। इसी प्रकार मध्यप्र देश के खजुराहो, ग्वालियर, छतरपुर, नौगांव जैसे शहरों में भी पारा 44 से 46 डिग्री तक पहुंच रहा है। इस कड़ी में उत्तरप्रदेश व बिहार के कई जिलों में भी लोग लू और उमस से परेशान हैं।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧