इस दिन MP की दुल्हनिया बनेंगी महिला क्रिकेटर Smriti Mandhana, जानें कहां होगी शादी

पलाश मुछाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में शादी करेंगे। यह शादी माहेश्वरी समाज की परंपराओं और सुरल्या देवी की कुलदेवी भक्ति का अनोखा मिलन है, जिससे इंदौर की बहू बनने की बात पक्की हुई है।

author-image
Kaushiki
New Update
smriti-mandhana-palash-muchhal-wedding-sangli-23-november
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और म्यूजिशियन-फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल फाइनली शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की इस ग्रैंड वेडिंग को लेकर दोनों परिवारों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है।

सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि यह पावर कपल 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में सात फेरे लेगा। पहले सोशल मीडिया पर 19-20 नवंबर की खबरें थीं, लेकिन अब 23 नवंबर की डेट लॉक हो गई है।

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद स्मृति मंधाना कब करेंगी शादी? कैसे शुरू हुई पलाश  मुच्छल के साथ लव स्टोरी | World champion Smriti Mandhana wedding date with Palash  Muchhal love ...

पलाश मुछाल ने किया था ऐलान

कुछ ही हफ्तों पहले इंदौर में हुए एक इवेंट में पलाश मुछाल ने खुद ही अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी थी। पलाश ने स्माइल करते हुए कहा था कि स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी।

मजेदार बात ये है कि उस वक्त स्मृति भी क्रिकेट मैच के लिए इंदौर में ही मौजूद थीं। पलाश का परिवार राजस्थान से शिफ्ट होकर इंदौर में बसा था। इसलिए उनका यह कनेक्शन बहुत खास है।

ये खबर भी पढ़ें...

ये है नेशनल क्रश स्मृति मंधाना का ड्रीम बॉय

हिंदी समाचार आज की ताज़ा अपडेट – देश-दुनिया की बड़ी खबरें सबसे पहले और सटीक!

कुलदेवी का आशीर्वाद

स्मृति मंधाना (Vice-Captain Smriti Mandhana) का मंधाना परिवार मूल रूप से राजस्थान के डीडवाना से है। उनकी कुलदेवी सुरल्या देवी हैं। यही वजह है कि विवाह का पहला कार्ड डीडवाना स्थित उनकी कुलदेवी को भेजा गया था। 

सबसे इंट्रेस्टिंग बात यह है कि पलाश मुछाल भी माहेश्वरी समाज से आते हैं। उनकी कुलदेवी भी सुरल्या देवी ही हैं। ऐसे में दोनों परिवारों ने अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए, शादी से पहले सबसे पहले अपनी कुलदेवी का आशीर्वाद लिया है।

ये खबर भी पढ़ें...

MP की बहू बनेंगी भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना, फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल से होगी शादी

Smriti Mandhana, Music Composer Palash Muchhal To Get Married In  Cricketer's Villange Sangli? Here's What We Know | Bollywood - Times Now

जीत के बाद वायरल हुई थी तस्वीरें

बता दें कि, पलाश और स्मृति (Smriti Mandhana) का रिश्ता काफी पुराना है। दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी है। महिला वर्ल्ड कप फाइनल में टीम की शानदार जीत के बाद, मुंबई में पलाश भी मौजूद थे। ट्रॉफी के साथ स्मृति और पलाश की खुशी मनाते हुए एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इसने उनके रिश्ते की मजबूती को सबके सामने ला दिया था।

Smriti Mandhana & Palash Muchhal Love Story: कब शादी के बंधन में बंधेंगी  स्मृति ? जाने पलाश संग कैसे परवान चढ़ा इश्क Smriti Mandhana & Palash Muchhal  Love Story: कब शादी के

पलाश का नया प्रोजेक्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, शादी की तैयारियों के बीच पलाश अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हैं। राजू बैंड वाला फिल्म बैंड बजाने वालों की लाइफ और उनके इमोशंस पर बेस्ड है।

इसमें पंचायत फेम चंदन रॉय लीड रोल में हैं। अविका गौर उनकी हीरोइन हैं। पलाश का फोकस हमेशा साफ-सुथरी और मैसेज देने वाली फिल्में बनाने पर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

भारत ने 7वीं बार जीता एशिया कप, श्रीलंका को 8 विकेट से हराया; स्मृति मंधाना ने छक्का मारकर जिताया फाइनल

Most Awaited Movies 2026: शाहरुख की किंग से महेश बाबू की वाराणसी तक, न्यू ईयर में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

इंदौर Smriti Mandhana स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम Vice-Captain Smriti Mandhana महिला वर्ल्ड कप नेशनल क्रश स्मृति मंधाना
Advertisment