जबलपुर में कलयुगी बेटों ने की पिता की निर्मम हत्या, हाथ बांधकर शव को नहर में फेंका

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो बेटों ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों आरोपी बेटों ने पहले पिता के शव के हाथ बांधे, फिर उसे नहर में फेंक दिया, पुलिस ने दोनों हत्यारे बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
fathers murder

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो कलयुगी बेटों ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए इन बेटों ने यह कदम पिता की शराबखोरी की आदत से परेशान होकर उठाया। उन्होंने अपने 55 वर्षीय पिता गिरनी कुमार चक्रवर्ती को लाठी डंडों से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इसके बाद पिता के शव को बांधकर इन लोगों ने पास की नहर में फेंक दिया। लोगों की सूचना पर पुलिस ने नहर में तैेरता हुआ पिता का शव बरामद किया, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

राखी की खुशियां मातम में बदली 

बताया जा रहा है कि सोमवार को चक्रवर्ती परिवार में रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया था, इस दौरान पूरा परिवार काफी खुश था, लेकिन मंगलवार शाम को पिता के साथ दोनों पुत्रों का विवाद हो गया। इस विवाद में दोनों कलयुगी बेटों ने अपने पिता के साथ लाठी डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पिता की हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने शव के हाथ पीछे बांधकर उसे पास ही बहने वाली नहर  में फेंक दिया। जिसे पुलिस ने बरामद किया।

यह खबरें भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में  11 अगस्त को 70-80-90% सैलरी केस की सुनवाई, क्या आएगा फैसला ?

मध्य प्रदेश में 15 लाख युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता, सीएम के गृह क्षेत्र से चौंकाने वाले आंकड़े

पूछताछ में बेटों ने कबूला जुर्म 

मझगवां थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि शक के आधार पर दोनों आरोपी बेटों 28 वर्षीय संतोष चक्रवर्ती व 25 वर्षीय अजय चक्रवर्ती को पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। दोनोें के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

कलयुगी बेटों द्वारा पिता की हत्या के इस मामले को

ऐसे समझें SHORT में 

Lucknow News: Murder Of A Girl In Sairpur, Her Face Was Burnt To Erase Her  Identity - Amar Ujala Hindi News Live - Lucknow News :लखनऊ में सैरपुर में  युवती की हत्या,

  1. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दो बेटों ने अपने पिता, गिरनी कुमार चक्रवर्ती, की पीट-पीट कर हत्या कर दी
  2. दोनों बेटे, संतोष और अजय चक्रवर्ती, ने अपने पिता की हत्या के बाद शव के हाथ बांधकर उसे नहर में फेंक दिया। 
  3. घटना रविवार रात को मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम अगरिया में हुई और शव मंगलवार को नहर में मिला।
  4. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके पिता शराब के नशे में अक्सर घरवालों से मारपीट करते थे, जिससे परेशान होकर उन्होंने हत्या की योजना बनाई।
  5. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिता की शराबखोरी से परेशान था परिवार

जबलपुर पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि पूरा परिवार पिता गिरनी कुमार चक्रवर्ती की शराब की आदत से परेशान था। शराब के नशे में मृतक पिता आए दिन परिवार की महिलाओं व अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करता था। जिसका बेटे विरोध करते थे।

घटना वाली रात भी पिता द्वारा शराब के नशे में परिवार में विवाद किया जा रहा था, जिसे लेकर दोनों आरोपी बेटों ने प पिता के साथ जमकर मारपीट की जिससे उसकी माैत हो गई, इसके बाद शव के हाथ बांधकर उसे नहर में फेेंक दिया। 

यह खबरें भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश के 69 निजी इंजीनियरिंग काॅलेजों में डल गए ताले, जानें क्या है कारण

MP के पीएम श्री स्कूल में चली पोर्न फिल्म, क्लास में बैठकर मजे ले रहे छात्र, वीडियो वायरल

पारिवारिक हिंसा का बड़ा कारण शराब 

इस घटना ने एकबार फिर यह साबित कर दिया कि पारिवारिक हिंसा के लिए शराब एक बड़ा कारण बन गई है। इस ताजा मामले में भी पिता की शराब पीने की आदत से परेशान होकर दो बेटों ने पिता की हत्या कर दी। शराब के कारण जहां कई परिवार टूटने की कगार तक पहुंच जाते है तो कई जगह महिलाएं उत्पीड़न का शिकार होती है। 

FAQ

क्या मध्य प्रदेश में बढ़ रही है पारिवारिक हिंसा की घटनाएँ?
मध्य प्रदेश में पारिवारिक हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं। यह मुख्यत: शराब की लत, मानसिक तनाव और आर्थिक समस्याओं के कारण होते हैं। समाज में इस पर अधिक जागरूकता और सख्त कानूनी प्रावधानों की आवश्यकता है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कौन सी कार्रवाई की?
लिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और कड़ी पूछताछ के बाद उनकी हत्या की योजना को स्वीकार कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच जारी रखी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧‍👩

जबलपुर मध्य प्रदेश दो बेटों ने पिता की हत्या कर दी पीट-पीटकर हत्या जबलपुर पुलिस पिता की हत्या