/sootr/media/media_files/2025/08/13/fathers-murder-2025-08-13-10-58-41.jpg)
Photograph: (the sootr)
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो कलयुगी बेटों ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए इन बेटों ने यह कदम पिता की शराबखोरी की आदत से परेशान होकर उठाया। उन्होंने अपने 55 वर्षीय पिता गिरनी कुमार चक्रवर्ती को लाठी डंडों से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इसके बाद पिता के शव को बांधकर इन लोगों ने पास की नहर में फेंक दिया। लोगों की सूचना पर पुलिस ने नहर में तैेरता हुआ पिता का शव बरामद किया, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
राखी की खुशियां मातम में बदली
बताया जा रहा है कि सोमवार को चक्रवर्ती परिवार में रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया था, इस दौरान पूरा परिवार काफी खुश था, लेकिन मंगलवार शाम को पिता के साथ दोनों पुत्रों का विवाद हो गया। इस विवाद में दोनों कलयुगी बेटों ने अपने पिता के साथ लाठी डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पिता की हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने शव के हाथ पीछे बांधकर उसे पास ही बहने वाली नहर में फेंक दिया। जिसे पुलिस ने बरामद किया।
यह खबरें भी पढ़ें...
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 11 अगस्त को 70-80-90% सैलरी केस की सुनवाई, क्या आएगा फैसला ?
मध्य प्रदेश में 15 लाख युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता, सीएम के गृह क्षेत्र से चौंकाने वाले आंकड़े
पूछताछ में बेटों ने कबूला जुर्म
मझगवां थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि शक के आधार पर दोनों आरोपी बेटों 28 वर्षीय संतोष चक्रवर्ती व 25 वर्षीय अजय चक्रवर्ती को पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। दोनोें के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कलयुगी बेटों द्वारा पिता की हत्या के इस मामले कोऐसे समझें SHORT में
|
पिता की शराबखोरी से परेशान था परिवार
जबलपुर पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि पूरा परिवार पिता गिरनी कुमार चक्रवर्ती की शराब की आदत से परेशान था। शराब के नशे में मृतक पिता आए दिन परिवार की महिलाओं व अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करता था। जिसका बेटे विरोध करते थे।
घटना वाली रात भी पिता द्वारा शराब के नशे में परिवार में विवाद किया जा रहा था, जिसे लेकर दोनों आरोपी बेटों ने प पिता के साथ जमकर मारपीट की जिससे उसकी माैत हो गई, इसके बाद शव के हाथ बांधकर उसे नहर में फेेंक दिया।
यह खबरें भी पढ़ें...
मध्यप्रदेश के 69 निजी इंजीनियरिंग काॅलेजों में डल गए ताले, जानें क्या है कारण
MP के पीएम श्री स्कूल में चली पोर्न फिल्म, क्लास में बैठकर मजे ले रहे छात्र, वीडियो वायरल
पारिवारिक हिंसा का बड़ा कारण शराब
इस घटना ने एकबार फिर यह साबित कर दिया कि पारिवारिक हिंसा के लिए शराब एक बड़ा कारण बन गई है। इस ताजा मामले में भी पिता की शराब पीने की आदत से परेशान होकर दो बेटों ने पिता की हत्या कर दी। शराब के कारण जहां कई परिवार टूटने की कगार तक पहुंच जाते है तो कई जगह महिलाएं उत्पीड़न का शिकार होती है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/assets/images/2023/03/19/hasatarashatara-ka-hataya_1679193482-838418.jpeg?w=1200)