जल्द अत‍िक्रमण मुक्‍त होंगे एमपी के मंदिर : मंत्री प्रहलाद पटेल

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल भिंड जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहां मंत्री ने कहा कि सभी मंदिरों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
PATEL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल भिंड जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पहले दिन, 5 दिसंबर को, उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक में भाग लिया और बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह बैठक एक अच्छे माहौल में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि पिछले ढाई साल से पंचायतों में लंबित कार्यों की जांच के लिए जिला पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया गया है। मंत्री ने यह भी घोषणा की कि सभी मंदिरों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

पटेल ने यह भी बताया कि जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए एक-एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा, सिंध रतनगढ़ और कनेरा परियोजना को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए भी निर्देश दिए गए। नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने इस दौरान बताया कि 52 हजार प्रकरण सौर ऊर्जा के लिए चिन्हित किए गए हैं, जिसमें किसान 90 प्रतिशत सब्सिडी के साथ आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक माह के भीतर समिति समस्त बिलों का भुगतान कर उन्हें सूचित करेगी।

उज्जैन की सड़कों की लागत पर मंत्री कैलाश और प्रहलाद ने उठाए सवाल

प्रहलाद पटेल हुए सख्त

प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने यह भी कहा कि भूमिहीन मुक्तिधाम के लिए अलग से भूमि उपलब्ध कराकर मुक्तिधाम बनाए जाएंगे। जहां पर नदी के किनारे शवों को जलाने की प्रथा है, वहां भी मुक्तिधाम बनवाए जाएंगे। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जहां भी मुक्तिधाम पर अतिक्रमण हुआ है, उसे तुरंत अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। साथ ही, जिन मंदिरों की जमीन पर अतिक्रमण है, उन्हें भी खाली कराया जाएगा।

BJP में नियम से ही बनेंगे मंडल-जिलाध्यक्ष, नहीं चलेगी सांसद-विधायक की

पंचायतों में होगा मुक्तिधाम 

मंत्री पटेल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भिंड जिले की जिन पंचायतों में मुक्तिधाम के लिए जमीन नहीं है, वहां भूमि उपलब्ध कराकर मुक्तिधाम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने उमरी टोल प्लाजा को लेकर कहा कि टोल प्लाजा पर निकासी में परेशानी हो रही है, लेकिन उनकी अगली बैठक तक टोल का काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान मंत्री पटेल के साथ कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, भिंड विधायक नरेंद्र कुशवाह, लहार विधायक अंबरीष शर्मा गुड्डू और जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भी मौजूद रहे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज MP बीजेपी प्रहलाद पटेल मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश सरकार भिंड