सोयाबीन स्टेट मप्र में मंडियों में समर्थन मूल्य से कम भाव, किसानों का विरोध; पूर्व सीएम दिग्गी ने बताया हिसाब इतने हो दाम

ग्वालियर में सोयाबीन के दाम घटकर 3900-4200 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं, जबकि समर्थन मूल्य 4892 रुपए है। दिग्विजय सिंह ने एमएसपी 6000 रुपए करने की मांग की है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
सोयाबीन स्टेट
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र को सोयाबीन स्टेट कहा जाता है, लेकिन यहीं पर इस फसल के दाम मंडियों में तेजी से गिर गए हैं। हालत यह है कि दस साल पुराने भाव पर मंडियों में सोयाबीन बिक रही है। इससे किसानों में भारी गुस्सा है। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ( Digvijaya Singh )ने इस मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है। उन्होंने महंगाई का हिसाब बताते हुए कहा कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6,000 रुपए प्रति क्विटंल होना चाहिए। 

यह है समर्थन मूल्य, और मंडियों में मिल रहा दाम

साल 2024-25 के लिए केंद्र ने सोयाबीन का समर्थन मुल्य 4892 रुपए घोषित किया हुआ है और वहीं यह बीते साल 2023-24 के लिए 4600 रुपए था। वहीं अभी मंडियों में यह पुराना सोयाबीन (बीते साल की फसल का, अभी नई फसल अक्टूबर में आएगी) 3900 से 4200 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिक रहा है। 

ये खबर भी पढ़िए...MP में परेशान किसान ने ट्रैक्टर से बर्बाद कर डाली अपनी सोयाबीन की फसल, जानें क्यों मजबूर हुआ अन्नदाता, देखें VIDEO

पूर्व सीएम दिग्गी ने यह बताई महंगाई 

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस मुद्दे को उठाया है और कहा है कि डबल ईंजन की सरकार किसानों को रौंद रही है। मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने भी इस मुद्दे को उठाया है। वहीं दिग्विजय सिंह ने सोशल अकाउंट पर लिखा है कि- किसान भाइयों को अपने हक के लिए आवाज उठाना चाहिए क्योंकि किसान उत्पादक और उपभोगता दोनो है। सोपा की रिपोर्ट के अनुसार भाव अगस्त 2011-12  4400/क्विंटल, मई 2013-14 4600/क्विंटल, अगस्त 2023-24 में 11 साल बाद भाव 4100/क्विंटल। जबकि एमएसपी का झूठा आश्वासन 4950/क्विंटल है।

लागत- डीजल  42 से 92 लगभग 220% की वृद्धि
खाद 600 से 1450
कीटनाशक में लगभग 250% की वृद्धि
हर्बिसाइड के भाव में भी लगभग 200% की वृद्धि 
और सोयाबीन के भाव 12 साल पहले के भाव से भी नीचे ! 
@narendramodi जी @ChouhanShivraj लागत बढ़ गई उपज की क़ीमत नहीं बढ़ी किसानों की दूनी आमदनी कहां से हो गई? 
यह डबल इंजन सरकार किसानों को रौंदने में लगी है। 
ज्यादा नहीं तो कृषि मंत्री जी आपके कथन के अनुसार ही सोयाबीन की MSP मध्यप्रदेश में ही सुनिश्चित करा दें। MSP भी अब 6000 प्रति क्विंटल होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए...दिग्विजय सिंह का बयान दुर्भावनापूर्ण , भोपाल कमिश्नर बोले- थानों में नहीं लगती बोली

संयुक्त किसान मोर्चा भी विरोध में

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, चंदन सिंह बड़वाया, शैलेंद्र पटेल आदि ने बताया कि सरकार की गलत नीति के कारण सोयाबीन के भाव कम मिल रहे है। फसल का वाजिब दाम नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश है। किसानों द्वारा जो खेती किसानी में वस्तुएं इस्तेमाल की जाती है, उनके दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है।

खाद, दवाई ,मजदूरी सारी चीजों में बहुत बढ़ोतरी हुई है, लेकिन किसानों को उनकी फसल के वाजिब दाम नहीं मिल रहे हैं। किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है । सोयाबीन का एमएसपी 4850 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जबकि किसानों को फिलहाल प्रति क्विंटल पर 1000 से 1300 रुपए का सीधा नुकसान हो रहा है।

sanjay gupta

thesootr links

 

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

 

पीएम नरेंद्र मोदी दिग्विजय सिंह Digvijaya Singh सोयाबीन दाम Soybean Prices soybean prices mp