महाकुंभ के लिए MP से स्पेशल भारत गौरव पर्यटक ट्रेन होगी शुरू

मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) के द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल के रानी कमलापति, इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
bharat gaurav train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) के द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई।  21 जनवरी 2025 को ये इंदौर से 'महाकुंभ पुण्य यात्रा' के लिए रवाना होगी। ये मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होते हुए जाएगी। 

छत्तीसगढ़ से गुजरात जाने वाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें कैंसिल

बनारस

इन जगहों के कराए जाएंगे दर्शन

5 रात और 6 दिनों की इस यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या की कई जगहों पर यात्रियों को घुमाया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को महज 19 हजार 950 रुपए प्रति व्यक्ति (SL - इकोनॉमी श्रेणी) और 27 हजार 700 रुपए प्रति व्यक्ति (3AC - स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन और एजेंट से भी करा सकते हैं। 

प्रयागराज से जुड़ेगा जबलपुर शहर तो बढ़ेगा पर्यटन, सफर होगा आसान

अयोध्या

IRCTC टूर पैकेज 

रेलवे ने बताया कि IRCTC एक नया टूर पैकेज पेश कर रहा है। इस पैकेज में यह सारी सुविधाएं दी जाएंगी-

  • ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड खाना

  • अच्छी बसों में यात्रा

  •  टूर एस्कॉर्ट्स की फेसिलिटि

  • ट्रेवल बीमा

  • ऑन-बोर्ड सिक्योरिटी

  • हाउसकीपिंग सेवाएं भी टूर पैकेज शामिल हैं

इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से या रजिस्टर्ड एजेंट से भी कर सकते हैं। इसके अलावा यात्री अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए IRCTC के भोपाल, जबलपुर और इंदौर रेलवे स्टेशन के कार्यालयों से भी संपर्क कर सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

IRCTC Tour Package MP News मध्य प्रदेश तीर्थयात्री भारत गौरव पर्यटक ट्रेन Train update