छत्तीसगढ़ से गुजरात जाने वाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें कैंसिल

ट्रेनें कैंसिल होने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। एक बार फिर छत्तीसगढ़ की कई ट्रेनें कैंसिल हो गईं हैं। ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानी फिर बढ़ गई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
nine trains cancelled including Chhattisgarh to Gujarat express
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रेनें कैंसिल होने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। एक बार फिर छत्तीसगढ़ की कई ट्रेनें कैंसिल हो गईं हैं। ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानी फिर बढ़ गई है। इस बार बिलासपुर-रायपुर सहित कोरबा से होकर चलने वाली लोकल ट्रेनों को 6 से 9 दिसंबर तक कैंसिल किया गया है। रद्द ट्रेनों के इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ से गुजरात जाने वाली एक ट्रेन भी शामिल है।

नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी

इस वजह से हुई कैंसिल

रेलवे ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर एक बार फिर छत्तीसगढ़ की 9 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इस बार बिलासपुर-रायपुर सहित कोरबा से होकर चलने वाली लोकल ट्रेनों को 6 से 9 दिसंबर तक कैंसिल किया गया है। रायपुर मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग के चलते रेलवे ने ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेने का फैसला लिया गया है।

CG BREAKING : दिसंबर में ज्यादा आएगा बिजली का बिल... हो जाइए तैयार

रेलवे प्रशासन की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम को तेजी से पूरा करने का दावा किया जा रहा है। जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से होकर चलने वाली ट्रेनों को लगातार कैंसिल किया जा रहा है। रायपुर रेल मंडल में 6 दिसंबर को रात्रि 10 बजे से 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक चार घंटे अप लाइन और 3 घंटे 30 मिनट का मिडिल लाइन में ब्लाक लेकर काम किया जाएगा।

गुलाब जामुन के लिए महाभारत... चाकू घोंपकर नाबालिग को मार डाला


रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 6 और 9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
    - 6 दिसंबर को गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
    - 7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
    - 7 दिसंबर को गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
    - 8 दिसंबर को गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
    - 8 दिसंबर को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।
    - 9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
    - 9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू रद्द रहेगी।
    - 9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

मध्य प्रदेश की मदिरा ... छत्तीसगढ़ में छलक रहे जाम

Chhattisgarh News CG News Chhattisgarh Train Cancelled chhattisgarh news update bilaspur train cancelled train cancelled Chhattisgarh news today cg news in hindi Train Cancelled List CG Train cancelled Chhattisgarh Train cancelled list cg news update cg news today