बिलासपुर में होटलों और बारों में मध्यप्रदेश की अवैध शराब खपाए जाने का मामला सामने आया है। आबकारी विभाग की टीम ने हाईकोर्ट रोड स्थित होटल प्रेटिशियन में छापा मारकर चार बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। बताया गया कि यह शराब वैवाहिक आयोजन के दौरान परोसी जा रही थी।
90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई
शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबिलाल पटेल ने बताया कि जिले के आबकारी आयुक्त नवनीत तिवारी को होटलों और बारों में मध्यप्रदेश की शराब परोसे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद संदिग्ध स्थानों पर विशेष निगरानी रखी गई। मंगलवार को सूचना के आधार पर टीम ने होटल प्रेटिशियन में छापा मारा।
IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट
पकड़ी गई शराब और कार्रवाई
जांच के दौरान जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल की चार बोतलें बरामद की गईं। इन बोतलों पर स्पष्ट रूप से “फॉर सेल ओनली इन मध्यप्रदेश” लिखा हुआ था। यह शराब छत्तीसगढ़ में बेचने की अनुमति नहीं थी। इसके बाद होटल संचालक रामायण सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया।
शराब की तस्करी पर सवाल
शराब की खपत और तस्करी पर यह घटना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब की खपत रोकने के लिए होटल और बार पर नियमित निगरानी जारी रहेगी। यह घटना दर्शाती है कि वैधता सुनिश्चित करने और तस्करी रोकने के लिए सख्त निगरानी जरूरी है।
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता
FAQ
मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर ने पार कर दिया लाखों का सोना