मध्य प्रदेश की मदिरा ... छत्तीसगढ़ में छलक रहे जाम

बिलासपुर में होटलों और बारों में मध्यप्रदेश की अवैध शराब खपाए जाने का मामला सामने आया है। मामले में आबकारी विभाग ने कई होटलों में दबिश दी है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
MP liquor overflowing Bilaspur English liquor being supplied in bar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर में होटलों और बारों में मध्यप्रदेश की अवैध शराब खपाए जाने का मामला सामने आया है। आबकारी विभाग की टीम ने हाईकोर्ट रोड स्थित होटल प्रेटिशियन में छापा मारकर चार बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। बताया गया कि यह शराब वैवाहिक आयोजन के दौरान परोसी जा रही थी।

90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई


शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबिलाल पटेल ने बताया कि जिले के आबकारी आयुक्त नवनीत तिवारी को होटलों और बारों में मध्यप्रदेश की शराब परोसे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद संदिग्ध स्थानों पर विशेष निगरानी रखी गई। मंगलवार को सूचना के आधार पर टीम ने होटल प्रेटिशियन में छापा मारा।

IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट

पकड़ी गई शराब और कार्रवाई

जांच के दौरान जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल की चार बोतलें बरामद की गईं। इन बोतलों पर स्पष्ट रूप से “फॉर सेल ओनली इन मध्यप्रदेश” लिखा हुआ था। यह शराब छत्तीसगढ़ में बेचने की अनुमति नहीं थी। इसके बाद होटल संचालक रामायण सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

शराब की तस्करी पर सवाल

शराब की खपत और तस्करी पर यह घटना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब की खपत रोकने के लिए होटल और बार पर नियमित निगरानी जारी रहेगी। यह घटना दर्शाती है कि वैधता सुनिश्चित करने और तस्करी रोकने के लिए सख्त निगरानी जरूरी है।

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता

 

FAQ

होटल प्रेटिशियन में किस प्रकार की शराब जब्त की गई, और इसका क्या महत्व है?
होटल प्रेटिशियन में जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल की चार बोतलें जब्त की गईं। इन पर "फॉर सेल ओनली इन मध्यप्रदेश" लिखा हुआ था, जिससे यह साबित हुआ कि यह शराब मध्यप्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से परोसी जा रही थी। यह घटना राज्य की शराब नीति के उल्लंघन का स्पष्ट उदाहरण है।
अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि होटलों और बारों पर नियमित निगरानी रखी जाएगी। अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो संदिग्ध स्थानों पर जांच कर रही हैं। इसके अलावा, आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।

 

मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर ने पार कर दिया लाखों का सोना

cg news in hindi Bilaspur bilaspur crime news in hindi chhattisgarh news update Crime news The sootr crime news bilaspur crime news cg news update chhattisgarh crime news CG News Chhattisgarh news today crime news today cg news today Chhattisgarh News