प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की यात्रा आसान बनाएगी ये ट्रेन

महाकुंभ मेला के लिए रेलवे ने 07087/07088 मौला अली-वाराणसी-मौला अली स्पेशल ट्रेन चलाई है, जो इटारसी स्टेशन से होकर जाएगी। जानें स्पेशल ट्रेन से जुड़ी सारी डिटेल्स इस लेख में...

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
mahakumbh special train
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाकुंभ मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें से एक विशेष ट्रेन गाड़ी संख्या 07087/07088 मौला अली-वाराणसी-मौला अली महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन है, जो 1-1 ट्रिप के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी।

महाकुंभ के लिए MP से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, जानें टूर पैकेज

ट्रेन डिटेल्स

  • गाड़ी संख्या 07087 (मौला अली - वाराणसी): यह ट्रेन 17 फरवरी 2025 को मौला अली स्टेशन से रात 11:55 बजे चलेगी और 19 फरवरी को सुबह 11:10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या 07088 (वाराणसी - मौला अली): यह ट्रेन 19 फरवरी 2025 को वाराणसी स्टेशन से शाम 7:15 बजे चलेगी और 21 फरवरी को सुबह 7:00 बजे मौला अली पहुंचेगी।

इटारसी से होकर गुजरेंगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

ट्रेन रूट में आने वाले स्टेशनों की लिस्ट:

यह ट्रेन भोंगीर, जंगांव, काजीपेट जंक्शन, जामिकुंटा, पेद्दापल्ली जंक्शन, रामागुंडम, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, बैतूल, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

योग नगरी ऋषिकेश के लिए MP से चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, देखें डिटेल

कोच स्ट्रक्चर:

इस स्पेशल ट्रेन में 7 स्लीपर क्लास, 3 जनरल क्लास, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (air conditioned 3rd class) और 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (air conditioned 2nd class) के डिब्बे होंगे, कुल मिलाकर 20 डिब्बे होंगे।

ट्रेन के समय और रूट की पूरी जानकारी के लिएwww.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MP News रेलवे न्यूज मध्य प्रदेश स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश समाचार Railway Update महाकुंभ मेला कुंभ 2025