स्पेशल ट्रेनें : आप भी दिवाली और छठ त्योहार पर करेंगे यात्रा, तो ये खबर आपके लिए

रेल प्रशासन ने दिवाली और छठ त्योहार में यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दानापुर और आसनसोल के लिए वाया जबलपुर और गोरखपुर के लिए वाया भोपाल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी... 

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

स्पेशल ट्रेनें :  आने वाली दिवाली और छठ पर्व के दौरान आप भी यात्र करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। इस दौरान रेल प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ कम करने के उद्देश्य से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सेवा चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन दानापुर और आसनसोल के लिए वाया जबलपुर और गोरखपुर के लिए वाया भोपाल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली इन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी इस प्रकार है...

एलटीटी-दानापुर दैनिक स्पेशल ( 42 सेवाएं )

  • 01143 डेली स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन 10.30 बजे एलटीटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। ( 21 सेवा )
  • 01144 डेली स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन 21.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी पहुंचेगी। ( 21 सेवा )

हॉल्ट

ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा।

कोच कंपोजिशन

2 वातानुकूलित -III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (18 आईसीएफ कोच )

सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ( 8 सेवाएं )

  • 01145 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 2.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। ( 4 सेवा )
  • 01146 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार को 21.00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। (4 सेवा)
गर्भकाल …

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

हॉल्ट

दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, एनएससी बोस जे गोमो, धनबाद और कुलटी ।

कोच कंपोजिशन

2 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (18 आईसीएफ कोच )

सीएसएमटी-गोरखपुर दैनिक स्पेशल ( 42 सेवाएं )

  • 01079 डेली स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन 22.30 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ( 21 सेवा )
  • 01080 डेली स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रतिदिन 14.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.40 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। ( 21 सेवा )

ये खबर भी पढ़ें...

दिवाली और छठ त्योहारों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

हॉल्ट

दादर, थाने, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद।

कोच कंपोजिशन

2 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (18 आईसीएफ कोच )

एलटीटी-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ( 8 सेवाएं )

  • 01123 द्वि- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार और रविवार दिनांक 25 अक्टूबर, 27 अक्टूबर, 1 नवंबर और 3 नवंबर को एलटीटी  से 12.15 बजे चलेगी और अगले दिन 18.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ( 4 सेवा )
  • 01124 द्वि- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शनिवार और सोमवार दिनांक 26 अक्टूबर, 28 अक्टूबर, 2 नवंबर और 4 नवंबर को गोरखपुर से 21.15 बजे चलेगी और तीसरे दिन 07.25 बजे एलटीटी पहुंचेगी। (4 सेवा)

हॉल्ट

ठाणे कल्‍याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्‍ती।

कोच कंपोजिशन

2 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन (18 आईसीएफ कोच) शामिल हैं।

उक्त स्पेशल ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें।

इधर... गरीबरथ एक्सप्रेस अब एलएचबी कोच के साथ चलेगी

रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात तथा प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने और यात्री सुविधा को बढ़ाने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 12187/88 जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस का रेक अब आईसीएफ से एलएचबी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में यह गाड़ी 18 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी गरीब रथ कोच के साथ संचालित होती थी जो कि परिवर्तन पश्चात 20 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनोमी कोच के साथ संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस में यह परिवर्तन अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से दिनांक 5 अक्टूबर से और गाड़ी संख्या 12188 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में यह परिवर्तन अपने प्रारम्भिक स्टेशन छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस से दिनांक 6 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रेलवे न्यूज पश्चिम मध्य रेल स्पेशल ट्रेनें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सेवा Festival Special Train Service